21 dec 2020 daily current affairs pdf download

Q. हाल ही में किस ने भारत में मौजूदा बांधों के प्रदर्शन में सुधार लाने और उनकी सुरक्षा में सुधार के लिए DRIP-2 के तहत 250 मिलियन डालर की मंजूरी दी।
A) विश्व बैंक
B) ADB
C) RBI
D) नाबार्ड बैंक

Q.हाल ही में बाघा जतिन का नाम सुर्ख़ियों में रहा, जो थे।
A) पत्रकार
B) महान स्वतंत्रता सेनानी
C) लेखक
D) अभनेता

Q.इस बार भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) 2020 का आरम्भ वर्चुअली 22 दिसंबर से होगा। जिसका थीम क्या है
A) आत्मनिर्भर भारत और वैश्विक कल्याण के लिए विज्ञान
B) विज्ञान और नई टेक्नोलॉजी
C) आज का भारत
D) डिजिटल भारत का निर्माण

 

Q: डीआरडीओ ने कितने किलोमीटर तक की रेंज वाली देश में बनी ATAGS होवित्जर तोप का ट्रायल किया है?
A)12 किलोमीटर
B)24 किलोमीटर
C)36 किलोमीटर
D)48 किलोमीटर

Q. फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2020 में किस वेब सीरीज के लिए नीना गुप्ता को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है?
A)चिंटू का बर्थडे
B)पाताल लोक
C)द फैमिली मैन
D)पंचायत

Q: 20 दिसम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस
B)अंतरराष्ट्रीय डाक सेवा दिवस
C)अंतरराष्ट्रीय जल समझोता दिवस
D)अंतरराष्ट्रीय सीमा समझोता दिवस

Q.: यूएसएफडीए ने आनुवंशिक रूप से संवर्धित (जीएम) किस जानवर को अमेरिका में भोजन और चिकित्सा उपयोग के लिए अनुमोदित किया है?
(a) मेमना
(b) खरगोश
(c) बकरी
(d) सूअर

Q: उत्तर प्रदेश के किस शहर में दिसंबर 2020 में 23 वें “हुनर हाट” का उद्घाटन किया गया?
(a) वाराणसी
(b) रामपुर
(c) प्रयागराज
(d) लखनऊ

Q: इरास्मस + कार्यक्रम किसने आरम्भ किया है ?
(a) नासा
(b) जी -7
(c) यूरोपीय संघ
(d) यूनेस्को

 

Q: हाल ही में चीन में विदेशियों के लिए आरंभ दुनिया के सबसे बड़े रेडियो टेलीस्कोप का क्या नाम है?
(a) वास्ट
(b) फास्ट
(c) चांग
(d) कास्ट

 

Q: कौन सा देश अगले दो ओलंपिक खेलों में अपना नाम, ध्वज और राष्ट्र गान का उपयोग नहीं कर पाएगा?
(a) उत्तर कोरिया
(b) ईरान
(c) सीरिया
(d) रूस

Q: हाल ही में चर्चा में रहा मिशन पूर्वोदय किससे संबंधित है?
(a) कोयला क्षेत्र
(b) इस्पात क्षेत्र
(c) इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र
(d) बाँस का उत्पादन

 

Today Quiz
Q. महानतम खिलाड़ियों में शुमार डिएगो माराडोना जिनका हाल ही निधन हो गया, का संबध किस खेल से है
A) हॉकी
B) क्रिकेट
C) फुटबॉल
D) रग्बी

Download pdf with answer

Leave a Reply