26 October 2022 daily current affairs pdf

Q: निम्न कथनों में से सही कथन कौन सा है?
A)भारत और ब्रिटेन ने ‘कोंकण शक्ति-2024’ की शुरुआत की,
B) यह पहली बार आयोजित एक त्रि-सेवा संयुक्त अभ्यास है।
C) इसकी शुरुआत भारत के पश्चिमी तट से हुई
D) उपरोक्त सभी
Q: 24 अक्तूबर, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आर.के. लक्ष्मण’ की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, जो की प्रसिद्ध…………. है?
A) साहित्यकार
B) इतिहासकार
C)कार्टूनिस्ट
D)अभिनेता
Q: फीफा (फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन) रैंकिंग 2024 में भारत कोनसे स्थान पर है,
A) 105वें
B) 108वें
C) 106वें
D) 104वें
Q:: किस ने सभी मतदान केंद्रों की डिजिटल मैपिंग के लिए गरुड़ (Garuda) ऐप लॉन्च किया है,
A) रक्षा मंत्रालय
B)नीति आयोग
C) निर्वाचन आयोग
D)पर्यावरण मंत्रालय
Q: लेखक  जिनका संकलन “राइटिंग फॉर माई लाइफ (Writing for My Life)” जारी किया गया है।
A) रस्किन बॉन्ड
B) अमित अग्निहोत्री
C) सुचिता वर्मा
D) चेतन भगत
Q: किस को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रतिष्ठित 51वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
A) अमिताभ बच्चन
B)रजनीकांत
C)दिलीप कुमार
D) अक्षय कुमार
Q: अंतरिक्ष मलबे शमन प्रौद्योगिकियों के परीक्षण व सत्यापन के लिए किस ने शिजियान-21 (Shijian-21) नामक एक नए उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।
A) नेपाल
B)चीन
C) रूस
D)अमेरिका
Q: किस को रेटिंग एजेंसी ICRA के नए प्रबंध निदेशक और समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया है।
A) अनिल शर्मा
B) रितेश कुमार
C)अनुराग शर्मा
D)रामनाथ कृष्णन
Q: रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में MK 54 टारपीडो खरीदने के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?
A)जापान
B)रूस
C)ऑस्ट्रेलिया
D)अमेरिका
Q: टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में पाकिस्तान ने भारत को कितने विकेट से हराकर मैच जीत लिया है?
A)  10 विकेट
B)  8 विकेट
C) 6 विकेट
D) 5 विकेट
Q: भारत के पहले किस स्वदेशी विमान वाहक युद्धपोत के दूसरे चरण के समुद्री परीक्षण शुरू कर दिया गया है?
A)  अरिहंत
B)  राजपूत
C)   तलवार
D)    विक्रांत
Today Quiz
Q: पंडित शुभंकर जिनका पिछले महीने निधन हो गया था कौन थे ?
A) गिटार वादक
B) तबला वादक
C) पुंगी वादक

D) सितार वादक

Download PDF With Answer

Leave a Reply