26 July 2022 Daily Current Affairs pdf

Q: हाल ही में अंडमान सागर में किस समुद्री आत्मरक्षा बल और भारतीय नौसेना के बीच एक समुद्री साझेदारी अभ्यास (MPX) आयोजित किया गया।
A) जापान
B)रूस
C) अमेरिका
D)अफगानिस्तान

Q: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड तथा देश भर में इसके सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में किस तारीख को 163वांँ आयकर दिवस मनाया
A) 23 जुलाई
B)24 जुलाई
C) 25 जुलाई
D) 26 जुलाई

Q: 25 जुलाई, 2024 को प्रसिद्ध हस्ती हरमोहन सिंह यादव की 10वीं पुण्यतिथि है।, कौन थे ?
A) अभिनेता
B)पत्रकार
C)लेखक
D) समाजसेवी

Q: हाल ही में भारत सरकार ने वैज्ञानिक उपकरणों पर जीएसटी 5% से बढ़ाकर कितना कर दिया है?
A) 10 से 12%
B) 15 से 18%
C)12 से 18%
Dl15 से 20%

Q: 28 जुलाई से 8 अगस्त 2024 तक कॉमन वेल्थ गेम 2024 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
A). इंग्लैंड
B) भारत
C) ऑस्ट्रेलिया
D) बांग्लादेश

Q:: हरियाणा देशी गाय की नस्लों में सुधार के लिए किस देश के साथ सहयोग करेगा?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) न्यूजीलैंड
C) नॉर्वे
D) ब्राजील

Q: विश्व भ्रूणविज्ञानी दिवस विश्व भर में किस दिन मनाया जाता है?
A) 25 जुलाई
B) 26 जुलाई
C) 27 जुलाई
D) 28 जुलाई

Q: जुलाई 2024 में, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) और ____ने समुद्री क्षेत्र में स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
A. भारतीय प्रबंधन संस्थान – कलकत्ता
B. भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद
C. भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझीकोड
D. भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ

Q: किस राज्य के राज्यपाल ने बराक भुबन वन्यजीव अभयारण्य के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
A. मेघालय
B. असम
C. मणिपुर
D. नागालैंड

Q: जुलाई 2024 में, किस बैंक ने राम सुब्रमण्यम गांधी को पांच साल की अवधि के लिए बैंक के अतिरिक्त स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है?
A. यस बैंक
B. HDFC बैंक
C. ICICI बैंक
D. एक्सिस बैंक

Q: जम्मू फिल्म महोत्सव का कौनसा संस्करण 3 सितंबर 2024 से आयोजित किया जाएगा।
A. पहला
B. दूसरा
C. तीसरा
D. चौथा

 

Q: अक्षय मुंद्रा किस दूरसंचार कंपनी के नए सीईओ के रूप में चुने गए हैं
A) रिलायंस
B) एयरटेल
C)बीएसएनल
D) वोडाफोन आइडिया

Q: प्रथम खेलो इंडिया फेंसिंग विमेंस लीग 25 जुलाई से किस शहर के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में शुरू होने वाली है।
A) मुंबई
B)कोलकाता
C)पुणे
D)नई दिल्ली

Today Quiz
Q: आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में महिला श्रमबल भागीदारी दर 2.3% से बढ़कर कितनी हो गई
A) 22.3%
B) 26.5%
C)20.8%
D) 25.2%

Download PDF With Answer

Leave a Reply