7 july 2022 daily current affairs

Q: किस ने फ्लिपकार्ट के पे-ऑन-डिलीवरी ऑर्डर के लिए कॉन्टैक्टलेस ‘स्कैन एंड पे’ फीचर लॉन्च करने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है।
A) पेटीएम
B) गूगलपे
C) फोनपे
D) अमेज़नपे

Q: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आठ राज्यों के लिए नए राज्यपाल नियुक्त किए हैं, कौन सा मिलान सही है
1. कर्नाटक – थावरचंद गहलोत
2. मध्य प्रदेश – मंगूभाई छगनभाई पटेल
3. मिजोरम – डॉ.हरि बाबू कमभमपति
4. उपरोक्त सभी सही है

Q: किस ने ‘द फोर्थ लायन: एसेज फॉर गोपालकृष्ण गांधी ‘ नामक पुस्तक नई लिखी.
A) वेणु माधव गोविंदु
B) श्रीनाथ राघवन
C) उपरोक्त दोनों
D) अर्जुन देसाई

 

Q: भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का 52वां संस्करण 20 से 28 नवंबर 2024 तक कहाँ आयोजित होगा
A) हरियाणा
B) गुजरात
C)गोवा
D) राजस्थान

Q: हर साल किस दिन को जूनोटिक रोगों के जोखिम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व जूनोज दिवस मनाया जाता है
A) 4 जुलाई
B) 5 जुलाई
C) 6 जुलाई
D) 7 जुलाई

 

Q: 23 जुलाई को होने वाले टोक्यो ओलम्पिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक के रूप में निम्नलिखित में से किसे चुना गया है?
A)अजय ठाकुर और माना पटेल
B) बुला चौधरी और मिहिर सेन
C). सानिया मिर्जा और सुनील छेत्री
D)एमसी मैरीकॉम और मनप्रीत सिंह

Q: हाल ही में किस देश ने बेहतर मौसम पूर्वानुमान के लिए एक नया उपग्रह एफवाई-3ई लॉन्च किया है?
A) चीन
B). नेपाल
C) रूस
D). भारत

 

Q:आईसीएआर की हाल की पहल ‘हरित धारा’ (Harit Dhara) का क्या उद्देश्य है?
(a) हरी खाद को बढ़ावा देना
(b) जैविक पौधों को बढ़ावा देना
(c) मीथेन उत्सर्जन में कटौती देना
(d) पराली जलाने को हतोत्साहित करना

Q: किस मंत्रालय के लॉजिस्टिक्स डिवीजन ने ‘फ्रेट स्मार्ट सिटीज’ की योजना का अनावरण किया है?
(a) रेल मंत्रालय
(b) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
(c) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
(d) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय

Q: किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की 149 साल पुरानी परंपरा जिसे ‘दरबार मूव’ के नाम से जाना जाता है, का अंत हो गया?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) उत्तराखंड

Q: अल्लूरी सीताराम राजू, जिन्हें हाल ही में उनकी जयंती पर याद किया गया, ने किस विद्रोह का नेतृत्व किया?
(a) कोल विद्रोह
(b) कोल्लम विद्रोह
(c) कोया विद्रोह
(d) रम्पा विद्रोह

Today Quiz
Q. बीते दिनों किस शहर ने देश का पहला नगरपालिका ग्रीन बॉन्ड जारी किया है
A) लखनऊ
B) वाराणसी
C)गाजियाबाद
D)मथुरा

Download PDF With Affairs 

Leave a Reply