Q: हाल ही में किस ने कोरोना संक्रमण की जाँच से संबंधित अपने प्रमुख उत्पाद ‘कोविरैप’ (COVIRAP) का सफलतापूर्वक वाणिज्यीकरण कर लिया है।
A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- दिल्ली (IIT-D)
B) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- खड़गपुर (IIT-K)
C) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- मुंबई (IIT-M)
D) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- रुड़की (IIT-R)
Q: दवा नियामक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआइ) ने फार्मा कंपनी जायडस कैडिला की किस कोविड-19 दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है।
A) विराफिन
B) ज्यफिन
C) कैडफिन
D) ज़ेडफिन
Q: हर साल, भारत सरकार किस दिन को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाती है।
A) 21 अप्रैल
B) 22 अप्रैल
C) 23 अप्रैल
D) 24 अप्रैल
Q: RBI ने अतनु चक्रवर्ती को किस बैंक के अंशकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया
A) आईसीआईसीआई बँक
B) HDFC
C) PNB
D) यूको बैंक
Q: किस भारतीय ने नेल्सन मंडेला विश्व मानवतावादी पुरस्कार 2024 जीता
A) सुदर्शन प्रसाद
B) रूमाना सिन्हा सहगल
C) अनिल सहगल
D) विक्रम चौहान
Q: विश्व पशु चिकित्सा दिवस हर साल अप्रैल के चौथे शनिवार को मनाया जाता है. 2024 में, यह दिन कब मनाया जा रहा है
A) 21 अप्रैल
B) 22 अप्रैल
C) 23 अप्रैल
D) 24 अप्रैल
Q: नासा के पर्सिवरेंस रोवर ने किस ग्रह के वायुमंडल से कार्बन डाई ऑक्साइड को शुद्ध करके ऑक्सीजन में बदलकर इतिहास रच दिया है?
A)मंगल ग्रह
B)शुक्र ग्रह
C)शनि ग्रह
D)बुध ग्रह
Q: इनमे से कौन सी भारतीय-अमेरिकी महिला अमेरिका की पहली भारतीय-अमेरिकी एसोसिएट अटॉर्नी जनरल के तौर पर कार्य करेगी?
A)सुमन वर्मा
B)वनिता गुप्ता
C)सुशीमा शेन
D)सुजेना सेसुक
Q: भारत का वह पहला राजनीतिक दल कौन सा है, जिसने उस कम्पनी का नाम घोषित किया है जिसने चुनावी बांड के माध्यम से इसे दान किया है?
A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
B) आम आदमी पार्टी
C) बीजू जनता दल
D) झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)
Today Quiz
Q. पिछले महीने राष्ट्पति कोविंद ने किस को “बैटन ऑफ़ ऑनर” से सम्मानित किया था
A) नरेंद्र मोदी
B) किरण बेदी
C) ममता बनर्जी
D) निर्मला सीतारमण