31th August 2020 daily Hindi Current Affairs PDF Download

Q.नीति आयोग ने हाल ही में एशिया के लिए राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान परिवहन पहल (NDC-TIA) लांच की है। इसका मकसद क्या है
A) ग्रीन गैस उत्सर्जन में कमी लाना
B) पानी की बचत
C) महिलाओ की सुरक्षा
D) आर्थिक विकास

Q. दूसरे विश्व युद्ध में ब्रिटेन की तरफ से मित्र देशों की जासूसी करने वाली भारतीय मूल की पहली महिला जिसको लंदन में उनके पूर्व पारिवारिक घर में स्मारक ‘ब्लू प्लाक’ से सम्मानित किया गया है।
A) नूर इनायत खान
B) रुखसार बानो
C) तबस्सुम खान
D) इनमे से कोई नहीं

Q.हाल में समाचारों में उल्लेखित ‘आरडीएस-220’ क्या है?
A) परमाणु पनडूब्बी
B) अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल
C) आर्कटिक आइसब्रेकर
D) हाइड्रोजन बम

Q.पिकोडी डॉट कॉम के अनुसार प्रति माह औसत वेतन के मामले में विश्व में भारत की क्या रैंकिंग है
A) 46वीं
B) 72वीं
C) 91वीं
D) 110वीं

Q.लाइफटाइम कैटेगरी में द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित होने से एक दिन पहले ही किस एथलेटिक्स कोच का हाल ही में निधन हो गया है?
A)धर्मेन्द्र तिवारी
B)रमेश पठनीय
C)ओम प्रकश दहिया
D)पुरुषोत्तम राय

Q.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कॉलेज और एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस की इमारतों का उद्घाटन किया है?
A)लाल बहादुर सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
B)लाला लाजपत राय सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
C)रानी लक्ष्मी बाई सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
D)दिल्ली सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी

Q.दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2024 में किस अभिनेता को मरणोपरांत अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है?
A)इरफ़ान खान
B)सुशांत सिंह राजपूत
C)ऋषि कपूर
D)वाजिद खान

Q. रोबोबैंक द्वारा जारी विश्व की टॉप 20 डेयरी कंपनियों में भारत की एकमात्र डेयरी अमूल डेयरी को कौनसा स्थान मिला है
A) 15वा
B) 16वां
C) 17वां
D) 18वां

 

Q. हाल ही निम्न में से किस ने वेस्टर्न एंड सर्दन ओपन एटीपी टूर्नामेंट का ख़िताब दूसरी बार अपने नाम कर लिया है
A) नोवाक जोकोविच
B) मिलोस रावोनिक
C) रोजर फेडरर
D) इनमे से कोई नहीं

Today Quiz
Q. भारत का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र किस राज्य में खोला जा रहा है
A)हरियाणा
B) उत्तर प्रदेश
C) उत्तराखंड
D) महाराष्ट्र

Download pdf with answer

Leave a Reply