23 nov 2021 daily current affairs pdf

Q: किस देश ने गाओफेन-11 03 नामक एक नया उपग्रह लॉन्च किया
A) रूस
B) श्रीलंका
C) भारत
D) चीन

Q: पुणे स्थित नेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोफिजिक्स (NCRA) के खगोलविदों ने मेन-सीक्वेंस रेडियो पल्स एमिटर (MRP) की खोज की है जो है?
A) एक आठ सितारों की दुर्लभ श्रेणी
B) शूद्रग्रह का समूह
C) डेड उपग्रहो का समूह
D) कोई नहीं

Q: भारत के पहले ‘लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल-वेव ऑब्जर्वेटरी (LIGO) प्रोजेक्ट’ का निर्माण किस राज्य में किया जायेगा?
A) हरियाणा
B) केरल
C) महाराष्ट्र
D) बिहार

Q: किस ने फ्रिगेट – एडमिरल गोर्शकोव युद्धपोत से ‘जिरकोन (Zircon)’ हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?
A) जापान
B) रूस
C) अमेरिका
D) चीन

Q: गृह मंत्रालय द्वारा कहाँ के सदर बाजार पुलिस स्टेशन को वर्ष 2021 के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन का दर्जा दिया गया है।
A) गुरुग्राम
B) अमेठी
C)दिल्ली
D) जयपुर

Q: भारतीय पुलिस फाउंडेशन (IPF) द्वारा जारी ‘आईपीएफ स्मार्ट पुलिसिंग इंडेक्स 2021 में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
A) आंध्र प्रदेश पुलिस
B) केरल
C) महाराष्ट्र
D) बिहार

Q: किस देश के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है।
A) ऑस्ट्रेलिया
B) दक्षिण अफ्रीका
C) इंग्लैंड
D) श्रीलंका

Q: भारतीय सेना में ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को निम्न में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
A) वीर चक्र
B) शौर्य चक्र
C) कीर्ति चक्र
D) इनमें से कोई नहीं

Q: भारतीय फुटबॉल की ‘आवाज’ के नाम से पहचाने जाने वाले निम्न में से किस खिलाड़ी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया?
A) जैकीचंद सिंह
B) नोवी कपाड़िया
C) धीरज सिंह
D) उदंत सिंह

Q: उन दो भारतीय किशोर भाइयों का क्या नाम है जिन्होंने 2021 किड्स राइट्स इंटरनेशनल चिल्ड्रन पीस प्राइज जीता?
(a) रेहान और अभिमन्यु सिंह
(b) विहान और नभ अग्रवाल
(c) याज्ञिक और यश ठाकुर
(d) अनिकेत और परितोष कुमार

Q:: भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत संसद द्वारा पारित कानूनों को निरस्त किया जा सकता है?
(a) अनुच्छेद 228
(b) अनुच्छेद 237
(c) अनुच्छेद 245
(d) अनुच्छेद 267

Q:: F1 कतर ग्रांड प्रिक्स 2021 किसने जीता है?
(a) लुईस हैमिल्टन
(b) एनेट कोंटेविट
(c) एशले बार्टी
(d) कतेरीना सिनियाकोवा

 

Today Quiz
Q: निम्न मे से किसे राष्ट्रीय फ्लोरेन्स नाइटिंगल पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया?
A) हरमनप्रीत कौर
B) मिताली राज
C) भानुमति घिवला
D) निर्मला सितारमन

Download pdf with answer

Leave a Reply