Q: कोयला क्षेत्र से संबंधित प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों (KPIs) को आम लोगों के साथ साझा करने हेतु कोयला मंत्रालय ने हाल ही में कौनसा पोर्टल लॉन्च किया है।
A) कोयला दर्पण
B) कोक ज्ञान
C) कोयला पाठ
D) कोई नहीं
Q: मॉरीशस सरकार ने मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना के लिये भारत के समर्थन हेतु आभार प्रकट करने हेतु अपने एक प्रमुख मेट्रो स्टेशन का नाम किस के नाम पर रखने की घोषणा की है।
A) सरदार पटेल
B) अब्दुल कलाम
C) महात्मा गांधी
D) भगत सिंह
Q: किस को यूरोपीय संसद की अब तक की सबसे कम उम्र की अध्यक्ष चुना गया है
A) नेतिला मेडिस
B) रोबर्टा मेट्सोला
C) किर्गे मार्टिन
D) मेलिंडा गेट्स
Q: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी संत की 1,000 वीं जयंती मनाने के लिए 5 फरवरी, 2024 को किस शहर में रामानुजाचार्य की 216 फुट की मूर्ति का उद्घाटन किया।
A) बेंगलोर
B) हैदराबाद
C) चैनई
D) जयपुर
Q: किसे वाशिंगटन डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (DCSAFF) 2021 में इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ वर्किंग वुमन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
A) सुष्मिता सेन
B) प्रियंका चोपडा
C) करीना कपूर
D) निधि सैन
Q: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ‘द लीजेंड ऑफ बिरसा मुंडा’ नामक एक पुस्तक का विमोचन किया है, जिसे लिखा है
A) तुहिन ए सिन्हा
B) अंकिता वर्मा
C) दोनों ने
D) रसीद खान
Q: जकार्ता की जगह किस देश ने नुसंतारा को अपनी नई राजधानी घोषित किया है?
A) भूटान
B) इंडोनेशिया
C) म्यांमार
D) पपुआ न्यू गिन्नी
Q: कौन प्रतिष्ठित नासा कार्यक्रम पूरा करने वाली पहली भारतीय बनीं है
A) अंजुम शर्मा
B) रितिका शर्मा
C) जाह्नवी डांगेती
D) कविता देसाई
Q: इनमे से किस मंत्रालय द्वारा “Streets for People Challenge” ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है?
A)जनजातीय मंत्रालय
B)शिक्षा मंत्रालय
C)महिला मंत्रालय
D)आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
Q: ‘आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ कार्यक्रम किसकी साझेदारी में किया गया है?
(a) माता अमृतानंदमयी
(b) ब्रह्मा कुमारी
(c) ईशा फाउंडेशन
(d) आर्ट ऑफ़ लिविंग
Q:: डेनिसन बार्ब मछली को वन्य जीव (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2021 की अनुसूची-1 में शामिल किया गया है। डेनिसन बार्ब को निम्नलिखित में से किस उपनाम से भी जाना जाता है?
(a) मिस केरल
(b) मिस कर्नाटक
(c) मिस ओडिशा
(d) मिस तमिलनाडु
Q: जनवरी 2024 में डिजिटल भुगतान सूचकांक किसके द्वारा जारी किया गया?
(a) नीति आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) नेशनल पैमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया
(d) भारतीय स्टेट बैंक
Q: जनवरी 2024 में आईसीसी टी20 महिला टीम ऑफ द ईयर में किसे चुना गया है ?
(a) हरमनप्रीत कौर
(b) स्मृति मंधाना
(c) पूनम यादव
(d) मिताली राज
Q: किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के जेरी बस्ती को पहला ‘दुग्ध ग्राम’ घोषित किया गया है?
(a) हरियाणा
(b) झारखंड
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) अरुणाचल प्रदेश
Today Quiz
Q: T20 क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज कौन है
A) किरण पोलार्ड
B) ऋषभ पंत
C)रोहित शर्मा
D)विराट कोहली