20 feb 2022 daily current affairs pdf

Q: हाल ही में पशु चिकित्सकों की एक टीम ने मेघालय के उमरोई मिलिट्री स्टेशन के एक जंगली हिस्से में ‘बेंट-टोड गेको’ (Bent-Toed Gecko) नामक किस की एक नई प्रजाति की खोजी है।
A) सर्प
B) तेंदुआ
C) छिपकली
D) लिओपोर्ड
Q: प्रतिवर्ष किस दिन को देश भर में ‘मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस’ का आयोजन किया जाता है।
A) 17 फरवरी
B) 18 फरवरी
C) 19 फरवरी
D) 20 फरवरी
Q: प्रधानमंत्री जल्द ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किस शहर में ‘गोबर-धन (बायो-सीएनजी) प्लांट’ का उद्घाटन करेंगे।
A) भोपाल
B) इंदौर
C) लखनऊ
D) जयपुर
Q: न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम (नव भारत साक्षरता कार्यक्रम) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे वित्त वर्ष 2024-2027 की अवधि के लिए लॉन्च किया गया है।
2. यह योजना देश के सभी राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के गैर-साक्षर लोगों को कवर करेगी।
3. योजना का नाम भी प्रौढ़ शिक्षा से बदलकर अब नव भारत साक्षरता कार्यक्रम कर दिया है।
4. सभी सही है
Q: हाल में खोजी गयी पहली ज्ञात ‘चतुष्क क्षुद्रग्रह प्रणाली’ (quadruple asteroid system) का नाम क्या है?
(a) हाथोर
(b) पलास
(c) इलेक्ट्रा
(d) हर्मीस
Q: भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने किस जिले के चार पुलिस थानों को ‘ईट राइट कैंपस’ के रूप में प्रमाणित किया है?
(a) हैदराबाद
(b) गौतम बुद्ध नगर
(c) नई दिल्ली
(d) चंडीगढ़
Q: हाल में धनुषकोडी के प्राचीन समुद्र तट के किनारे बड़ी संख्या में ‘क्रिमसन रोज’ देखी गयीं हैं। क्रिमसन रोज क्या है?
(a) तितली की प्रजाति
(b) गुलाब के पौधे की प्रजाति
(c) अदरक की एक नई प्रजाति
(d) पक्षी की एक नई प्रजाति
Q: पसुवुला पांडुगा (पशु उत्सव) किस राज्य में मनाया जाता है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
Q: निम्न में से किस फुटबॉल क्लब ने 2021 फीफा क्लब विश्व कप का चैंपियन ख़िताब जीता है?
A)चेल्सी
B)एटलेटिको पेनारोल
C)सेल्टिक एफसी
D)रेंजर्स
Q: निम्न में से किस भाषा के प्रसिद्ध कवि और लेखक चन्नवीरा कानवी का हाल ही में 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
A)तमिल
B)तेलगु
C)कन्नड़
D)हिंदी
Q: विश्व सामाजिक न्याय दिवस प्रतिवर्ष किस दिन को पूरे विश्व में मनाया जाता है।
A) 17 फरवरी
B) 18 फरवरी
C) 19 फरवरी
D) 20 फरवरी
Q: भारत के पूर्व खिलाडी सुरजीत सेनगुप्ता का COVID-19 जटिलताओं के कारण निधन हो गया है, किस खेल से संबंध है
A) हॉकी
B) फुटबॉलर
C) क्रिकेट
D) बॉलीबाल
Today Quiz
Q: निम्न मे से कौनसा दिवस 4 फरवरी को मनाया जाता है
A) विश्व HIV दिवस
B) हेपेटाइटिस दिवस
C) टीबी दिवस

D) कैंसर दिवस

Download PDF With Answer

Leave a Reply