22th August 2020 Hindi Current Affairs PDF Download

Q.हाल ही में किसके द्वारा एक वेबिनार ‘मिलेनियम एलायंस राउंड 6 & COVID-19 इनोवेशन चैलेंज अवार्ड्स’ का आयोजन किया गया।
A) केंद्रीय रक्षा मंत्रालय
B)केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय
C) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
D) भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI)

Q. जनजातीय बच्चों को उनकी मातृभाषा में पढ़ाने के लिये किस सरकार ने नमथ बसई कार्यक्रम (Namath Basai Programme) चलाया है।
A) हरियाणा
B) गुजरात
C)केरल
D) महाराष्ट्र

Q. किस राज्य में सभी सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिकों को ग्राम पंचायत संपत्ति कर (Gram Panchayat Property Tax) से छूट दी जाएगी।
A) हरियाणा
B) गुजरात
C)केरल
D) महाराष्ट्र

Q.भारत और किस देश ने आपसी लोगों के बीच सांस्कृतिक विरासत और पुरातत्व की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक नए सांस्कृतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
A) नेपाल
B)इजराइल
C) भूटान
D)श्रीलंका

Q. किस दिन को प्रतिवर्ष वरिष्ठ नागरिकों की परिस्थितियों के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु “विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस” के रूप में मनाया जाता है
A) 19 अगस्त
B)20 अगस्त
C) 21 अगस्त
D)22 अगस्त

Q. RBI ने वित्तीय शिक्षा 2020-2025 के लिए राष्ट्रीय रणनीति (NSFE) का अनावरण किया, जिसमे 5C (5-कोर) एक्शन एप्रोच पेश की है।, जिसमे तीसरे C का अर्थ है ?
A)Capacity,
B)Content,
C)Communication,
D)Community,

Q. कोस राज्य सरकार ने हाल ही में इंदिरा रसोई योजना लांच कर दी है। जिसके तहत, जरूरतमंद और गरीबों को 8 रुपये प्रति प्लेट में स्वस्थ और पौष्टिक भोजन मिलेगा।
A) हरियाणा
B) गुजरात
C)राजस्थान
D) मध्यप्रदेश

Q. हाल ही भारत और आसियान-इंडिया नेटवर्क ऑफ थिंक टैंक (AINTT) के बीच छठा-गोलमेज सम्मेलन सम्पन्न हुआ, जिसमे भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया ।
A) पीएम नरेंद्र मोदी
B) गृह मंत्री राजनाथ सिंह
C) यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
D) विदेश मंत्री एस. जय शंकर प्रसाद

Q.फ्रांसिस्को पास्कल इयेगुए ओबामा एशुए (Francisco Pascual Eyegue Obama Asue) को लगातार तीसरी बार किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।
A) सेन फ्रान्सकिको
B) सिंगापूर
C) म्यांमार
D) गिनी गणराज्य

Q.निम्न में से कौन सी कंपनी शेयर बाजार में 2 ट्रिलियन डॉलर की मार्केट वैल्यू वाली पहली अमेरिकी कंपनी बन गयी है?
A)माइक्रोसॉफ्ट
B)गूगल
C)ऐपल
D)अमेज़न

Q.आचार्य बालकृष्ण के द्वारा रुचि सोया के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह किसे नियुक्त किया गया है?
A)संजय मेहता
B)राम भारत
C)रमेश आचर्य
D)संदीप मेहता

Q.भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में जिस स्थान पर बरकरार हैं-
A) पहले स्थान
B) दूसरे स्थान
C) तीसरे स्थान
D) चौथा स्थान

Today Quiz
Q. वैश्विक real-estate पारदर्शिता सूचकांक 2020 में भारत को कौनसा स्थान मिला
A) 34th
B) 35th
C) 36th
D) 37th

 

Download PDF With Answer

Leave a Reply