21 August 2022 Daily Current Affairs PDF

Q: हाल ही में शोधकर्त्ताओं ने अरुणाचल प्रदेश में आदि कैस्केड (Adi Cascade) नामक किसकी एक नई प्रजाति की खोज की है।
A) मछली
B) मेंढक
C) सर्प
D) छिपकली

Q: 19 अगस्त, को राष्ट्रपति कोविंद ने डॉ शंकर दयाल शर्मा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। के संदर्भ मे सही कथन चुने ?
A) इन्होने देश के नौवें राष्ट्रपति के तौर पर कार्य किया,
B) इनका राष्ट्रपति कार्यकाल वर्ष 1992 से 1997 तक रहा
C) उन्हें वर्ष 1984 में आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया
D) सभी सही है

Q: प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किस के बीच आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन (MoU) को मंज़ूरी दे दी है।
A) बांग्लादेश
B) नेपाल
C) भूटान
D) रूस

Q: 19 अगस्त से 25 अगस्त 2024 तक को किस रूप मे मनाया जा रहा है।
A) संस्कृत सप्ताह
B) हिंदी सप्ताह
C) मलयालम सप्ताह
D) तमिल सप्ताह

Q: भारत ने बेंगलुरु में मेट्रो रेल नेटवर्क का विस्तार करने के लिए किस के साथ 500 मिलियन डालर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
A) एशियाई विकास बैंक (ADB)
B) विश्व बैंक
B)नाबार्ड बैंक
D) यूनिसेफ

Q: ब्लॉकचेन डेटा प्लेटफॉर्म Chainalysis द्वारा 2024 ग्लोबल क्रिप्टो एडॉप्शन इंडेक्स के अनुसार क्रिप्टो अपनाने के मामले में भारत दुनिया में कोनसे स्थान पर रहा है
A) पहले
B) दूसरे
C) तीसरे
D) चौथे

Q: हर साल किस दिन को भारत में अक्षय ऊर्जा के विकास और अपनाने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अक्षय ऊर्जा दिवस (नवीकरणीय ऊर्जा दिवस) मनाया जाता है।
A). 12 मार्च
B) 20 अप्रैल
C). 25 दिसंबर
D). 20 अगस्त

Q: भारत हर साल किस दिन को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में सद्भावना दिवस मनाता है।
A). 12 मार्च
B) 20 अप्रैल
C). 25 दिसंबर
D). 20 अगस्त

Q: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नए सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A). कमल सचदेवा
B) अपूर्व चंद्र
C). मोहन अग्रवाल
D). राहुल त्यागी

Q: मलेरिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
A). 12 मार्च
B) 20 अप्रैल
C). 25 दिसंबर
D). 20 अगस्त

Q: रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने वर्ष 2024-2024 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान कितने प्रतिशत लगाया है?
A). 9.4 प्रतिशत
B). 8.4 प्रतिशत
C) 10.4 प्रतिशत
D). 5.4 प्रतिशत

Q:: सुडोकू पहेली निर्माता, जिनका हाल में निधन हो गया, का क्या नाम है?
(a) तदाशी यानाई
(b) मीजी टेनो
(c) माकी काजी
(d) योशिनोरी मुनेमुरा

Q: भारत में प्रवेश के लिए वीजा आवेदनों को फास्ट ट्रैक करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा की एक नई श्रेणी शुरू की गई है। इस वीजा का नाम क्या है?
(a) e-Emergency X-Misc Visa
(b) e-Instant A­Misc Visa
(c) e-Emergency IndMisc वीज़ा
(d) e-Instant IndMisc Visa

Today Quiz
Q. विश्व प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2024 में भारत कौन से स्थान पर रहा है
A)36th
B) 41th
C) 43th
D) 47th

Download PDF With Answer

Leave a Reply