14 march 2022 daily current affairs

Q. हाल ही में किस के द्वारा प्रोजेक्ट इनफाॅर्मेशन सिस्टम एंड मैनेजमेंट या प्रिज़्म (PRISM) पोर्टल की स्थापना की गई है, जो विभिन्न शोध परियोजनाओं पर वास्तविक समय में जानकारी प्रदान करता है।
A) विज्ञान और इंजीनियरी अनुसंधान बोर्ड (SERB)
B) विज्ञान मंत्रालय द्वारा
C) महिला व बाल विकास मंत्रालय
D) राष्ट्रीय सुचना परोधीगीकी

Q: कौन सा राज्य 13 मार्च, 2024 से शुरू तीन दिवसीय “कालानमक चावल महोत्सव” का आयोजन कर रहा है
A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C) केरल
D) राजस्थान

Q: इसरो (ISRO) ने श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से उदासीन वायु और प्लाज़्मा गतिकी में व्यावहारिक भिन्नताओं का अध्ययन करने के लिये कौनसा एक ध्वनि रॉकेट लॉन्च किया है।
A) RH-560
B) RH-230
C) RH-110
D) Rh-500

Q. केंद्र सरकार ने 12 मार्च, 2024 को देश में वन नेशन-वन राशन कार्ड ’की सुविधा के लिए कौनसा ऐप्प लॉन्च किया
A) मेरा राशन
B) सबका राशन
C) ऑनलाइन राशन
D) कोई नहीं

Q: हाल ही में लॉन्च की गई ‘Xcelerator Bangalore’ (XB) पहल के लाभार्थी कौन हैं?
A) महिलाओं के स्वामित्व वाले सूक्ष्म व्यवसाय
B) msme रजिस्टर्ड उधमी
C) स्वयं सहयोगी समूह
D) कोई नहीं

Q. एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (इंडिया) लिमिटेड (Arcil) ने किस को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है.
A) अनिल शर्मा
B) पल्लव मोहपात्रा
C) रौनक जैन
D) रवि शुक्लहा

Q जेसन होल्डर की जगह हाल ही में किसे वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है?
A) शिर्मों हिटमायर
B) शै हॉप
C) कार्लोस ब्रेथवेट
D) क्रेग ब्रेथवेट

Q: किन दो देशों की अंतरिक्ष एजेंसियां संयुक्त चंद्र ध्रुवीय अन्वेषण ‘LUPEX’ पर काम कर रही हैं?
A) भारत और इज़राइल
B) भारत और रूस
C) भारत और जापान
D) भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका

Q: किस हवाई अड्डे ने भारत का पहला समर्पित एक्सप्रेस कार्गो टर्मिनल लॉन्च किया है?
A) राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, हैदराबाद
B) केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, बेंगलुरु
C) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली
D) छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई।

Q: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मार्च 2024 में बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ?
(a) 64 फीसदी
(b) 74 फीसदी
(c) 84 फीसदी
(d) 100 फीसदी

Q: प्रादेशिक सेना में कैप्टन के रूप में नियुक्त होने वाले प्रथम सेवारत सांसद कौन बने हैं?
(a) तेजस्वी सूर्या
(b) अनुराग ठाकुर
(c) बाबुल सुप्रियो
(d) पल्लब लोचन दास

Today Quiz
Q. निम्न में से कौन सा झुंपा लाहिड़ी का अपकमिंग उपन्यास है जो अप्रैल में रिलीज होगा
A)व्हेयरअबाउट्स
B)डाक नाइट्स
C)ब्लैंक स्पेस
D)जंगल

Download PDF With Answer

Leave a Reply