28 October 2022 daily current affairs pdf

Q: हाल ही में अयोध्या में सरयू के तट पर राम कथा पार्क का जीर्णोद्धार किया गया है, साथ ही इसका नाम बदलकर कर क्या दिया है?
A) सरदार पटेल मेमोरियल पार्क
B) अयोध्या मेमोरियल पार्क
C) क्वीन हे ह्वांग-ओके मेमोरियल पार्क
D) क्वीन एलिजाबेथ पार्क

Q: भारत सरकार और किस ने मिज़ोरम में शहरी गतिशीलता का समर्थन करने के लिये 4.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर के प्रोजेक्ट रेडीनेस फाइनेंसिंग (PRF) ऋण पर हस्ताक्षर किये।
A) विश्व बैंक
B)नाबार्ड
C)एशियाई विकास बैंक
D) यूनेस्को

Q: भारतीय सेना प्रत्येक वर्ष किस दिन को ‘इन्फेंट्री दिवस’ के रूप में आयोजित करती है?
A) 25 अक्टूबर
B) 26 अक्टूबर
C)27 अक्टूबर
D) 28 अक्टूबर

 

Q: गूगल ने अपने डूडल से चेक केमिस्ट ओटो विक्टरले को उनकी 108वीं जयंती पर सम्मानित किया, किस आविष्कार के लिए जाने जाते हैं
A) डायनमो
B) कॉन्टैक्ट लेंस
C) सर्कल रोटेशन
D) फसफोरस
Q: किस ने सिद्धार्थ लाल को कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में पांच साल के लिए फिर से नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया।
A) हीरो मोटर्स
B)टाटा मोटर्स
C) अशोक लीलैंड
D)आयशर मोटर्स लिमिटेड

Q: किस के द्वारा “कमला हैरिस: फेनोमेनल वुमन” नामक एक नई पुस्तक लिखी गई है
A) झूंपा लाहिरी
B) चेतन भगत
C) रुखसार बानो
D) चिदानंद राजघट्टा

Q: भारत के पहले रेडियो ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल सिस्टम का उद्घाटन किस शहर मे किया गया?
A)मुंबई
B) दिल्ली
C) जयपुर
D) कोलकाता

Q: भारतीय मूल की अनीता आनंद को निम्न में से किस देश की नयी रक्षा मंत्री बन गयीं हैं?
A) कनाडा
B) नेपाल
C) चीन
D) पाकिस्तान

Q: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का नया कार्यकारी निदेशक निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
A) मोहन अग्रवाल
B) अनिल कुमार
C) कल्याण कुमार
D) राहुल सचदेवा

Q: पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई का नया प्रमुख निम्न में किसे नियुक्त किया गया है?
a. लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम
b. लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन
c. लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद
d. लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अहमद जकी

Q: भारत और किस देश ने 26 अक्टूबर को 8वां नवाचार दिवस (Innovation Day) मनाया?
A) चीन
B) जापान
C) रूस
D) स्वीडन

Q: “द ओरिजिन स्टोरी ऑफ इंडियाज स्टेट्स” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) वी एस श्रीनिवासन
(b) जयराम रमेश
(c) शशि थरूर
(d) पी ललिता कुमारी

Today Quiz
Q: निम्न में से किस दिन को हर साल राष्ट्रीय डाक दिवस के रूप में मनाया जाता है
A) 9 अक्टूबर
B) 10 अक्टूबर
C) 11 अक्टूबर
D) 12 अक्टूबर

Download PDF With Answer

This Post Has One Comment

  1. Akshay

    बहुत ही अच्छी जानकारी

Leave a Reply