19June 2020 करंट अफेयर्स Daily Current Affairs, Hindi Current gk, Today News,Aaj ki News, today news

Q. भारत में कोविड-19 की रोकथाम हेतु किस ने भारत को 750 मिलियन डालर का ऋण स्वीकृत किया।
A) एशियाई विकास बैंक
B) विश्व बैंक
C)संयुक्त राष्ट्र
D)एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB)

Q.ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जीपीएआई) जिसमें भारत शामिल हुआ है, का सचिवालय कहां स्थित होगा?
A) मॉण्ट्रियल
B) पेरिस
C) न्यूयार्क
D) जेनेवा

Q. ‘अखुनी’ (एक्सोने), जिस पर हाल में फिल्म बनायी गई, मूलतः किस राज्य का किण्वित सोयाबीन आहार है?
A) मेघालय
B) ओडिशा
C) नगालैंड
D) केरल

Q.परमाणु आयुध पर सिपरी ईयरबुक 2020 की रिपोर्ट के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?
A) विश्व में परमाणु आयुध वाले देशों की संख्या 9 है।
B) भारत के परमाणु हथियार चीन और पाकिस्तान दोनों से कम हैं
C) विश्व में सर्वाधिक परमाणु हथियार रूस के पास है।
D) उपरोक्त सभी सही है

Q. हाल ही में कौन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के रूप में शामिल हो गया है।
A) नेपाल
B)श्रीलंका
C)भूटान
D) भारत

Q.फिच रेटिंग्स ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को सबसे कम निवेश ग्रेड पर बरकरार रखा है जो है –
A) BBB-
B) BCC+
C) AAB-
D) AAA-

Q.एशियाई पैरालम्पिक समिति (APC) ने बहरीन में आयोजित होने वाले एशियाई युवा पैरा गेम्स के चौथे संस्करण को कब आयोजित किए जाने की घोषणा की है।
A) दिसंबर 2024
B) जनवरी 2024
C) मार्च 2024
D) अप्रैल 2024

Q.प्रतिवर्ष किस दिन को ऑटिस्टिक प्राइड डे मनाया जाता है,
A) 16 जून
B) 17 जून
C)18 जून
D)19 जून

Q.ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने हाल ही में भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार, पद्मश्री के लिए किस के नाम की सिफारिश की है।
A) R. सरवन कुमार
B) आई.एम. विजयन
C) सत्येंद्र मलिक
D) हरमिंदर कौर
Q.कौन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के तहत श्रमिकों को सबसे अधिक रोजगार मुहैया कराने वाला राज्य बन गया है।
A) आंध्र प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D) राजस्थान

Today Quiz
Q. 8 बार ग्रैंड स्लैम विजेता एस्ले कूपर का निधन हो गया है जो संबंधित है
A) टेनिस से
B)फुटबॉल से
C)क्रिकेट से
D) हॉकी से

Download pdf with Answer

Leave a Reply