19 NOV 2020 Daily Current Affairs PDF

Q.हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किस उद्देश्य से ‘अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद’ (AICTE) के अभिनव शिक्षा कार्यक्रम ‘लीलावती अवार्ड-2020’ की शुरुआत की।
A) महिला सशक्तिकरण
B) मानव तस्करी रोकथाम
C) पर्यावरण संरक्षण
D) इनमे से कोई नहीं
Q.ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड ( EESL) और किस ने राज्य में भारत के पहले कन्वर्जेंस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिये एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।
A) राजस्थान सरकार
B) हरियाणा सरकार
C) गोवा सरकार
D) केरल सरकार

Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23वें ‘बंगलूरू टेक समिट-2020’ का उद्घाटन किया जिसका मुख्य विषय क्या है
A) नेक्स्ट इज़ नाउ
B) ओल्ड इज गोल्ड
C) आल इज नाउ
D) नाउ इज़ नेक्स्ट

Q. राज्य सरकार राज्य में गायों के संरक्षण और संवर्द्धन को बढ़ावा देने के लिये ‘गऊ कैबिनेट’ (Cow Cabinet) के नाम से एक नई समिति का गठन करेगी
A) मध्य प्रदेश
B) बिहार
C) राजस्थान
D) केरल

Q. आरबीआई ने इन्फोसिस के सह-संस्थापक और पूर्व सह-अध्यक्ष जिनको रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब का अध्यक्ष नियुक्त किया।
A) विक्रम तलवार
B) अरुण शौर्य
C) वसीम खान
D) क्रिस गोपालकृष्णन

Q. एशिया का पहला सौर ऊर्जा-सक्षम कपड़ा मिल……….. के परभणी जिले में स्थापित किया गया है।
A) कर्नाटक
B) ओड़िशा
C) केरल
D) महाराष्ट्र

Q. मालाबार अभ्यास 2020 का दूसरा चरण उत्तरी अरब सागर में 17 से 20 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। कौनसी नौसेना इसका हिस्सा नहीं है
A)भारत
B) अमेरिका
C) जापान
D) नेपाल

Q.रेणु देवी ने हाल ही में किस राज्य की पहली महिला डिप्टी सीएम की शपथ ली है?
A) केरल
B) बिहार
C) जम्मू और कश्मीर
D) झारखंड

Q. निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग ने परिसंपत्तियों के मुद्रीकरण से जुड़ी सलाहकारी सेवाओं के लिए किसके साथ समझौता किया है?
A)भारतीय स्टेट बैंक
B)विश्व बैंक
C)स्विस बैंक
D)वित मंत्रालय

Q.18 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विश्व वयस्क दिवस
B)विश्व विज्ञान दिवस
C)विश्व शिक्षा संस्थान स्थापना दिवस
D)विश्व समझोता दिवस

Q. हाल ही में आयोजित कौन से वे ब्रिक्स आभासी शिखर सम्मेलन में की थीम “BRICS Partnership for Global Stability, Shared Security and Innovative Growth” है?
A)10वे ब्रिक्स आभासी शिखर सम्मेलन
B)11वे ब्रिक्स आभासी शिखर सम्मेलन
C)12वे ब्रिक्स आभासी शिखर सम्मेलन
D)15वे ब्रिक्स आभासी शिखर सम्मेलन

Today Quiz
Q. बीते महीने किसे अखिल भारतीय टेनिस संघ का नया अध्यक्ष चुना है
A) सतीश चंद्र
B) राकेश चौधरी
C) विकास गौतम
D) अनिल जैन

Download PDF With Answer

Leave a Reply