29 dec 2021 daily current affairs

Q: किस देश की सरकार ने हाल ही में आगामी तीन वर्षों (वर्ष 2025 तक) में देश के सभी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को बंद करने की घोषणा की है।
A) जापान
B) रूस
C) पाकिस्तान
D) बेल्जियम

Q: नीति आयोग द्वारा जारी चौथे स्वास्थ्य सूचकांक के संदर्भ मे सही कथन चुने?
A) केरल बड़े राज्यों की श्रेणी में शीर्ष पर रहा । वहीं, उत्तर प्रदेश को अंतिम स्थान मिला
B) छोटे राज्यों की श्रेणी में, मिजोरम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता बना
C) सूचकांक मे , राजस्थान सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य है ।
D)उपरोक्त सभी सही
Q: किसने एक अद्वितीय विशाल धातु क्षुद्रग्रह मानस का पता लगाने हेतु “साइके मिशन” की घोषणा की है, जो मंगल और बृहस्पति के बीच सूर्य की परिक्रमा कर रहा है।
A) डीआरडीओ
B) नासा
C) स्पेसक्स
D) ब्लूस्पेस

Q: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस राज्य में गिरि नदी पर रेणुकाजी बांध परियोजना (Renukaji Dam Project) की नींव रखी।
A) हरियाणा
B)बिहार
C) मणिपुर
D) हिमाचल प्रदेश

Q: हाल ही मे किस देश ने इनमारसैट-6 F1 संचार उपग्रह लॉन्च किया है?
A) जापान
B) भारत
C) चीन
D) रूस

Q: मशहूर उद्योगपति जिन को ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट एक्शन सिटीजन अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है।
A) मुकेश अम्बानी
B) रत्न टाटा
C) भारती मित्तल
D) विरल सुधीरभाई देसाई

Q: भारतीय मूल के नारंद्रन ‘जोडी’ कोल्लापन को किस देश की सर्वोच्च न्यायिक पीठ, संवैधानिक न्यायालय में नियुक्त किया गया है।
A) दक्षिण अफ्रीका
B) रूस
C) पाकिस्तान
D) बेल्जियम

Q: एक अर्थशास्त्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जिन्होंने “द मोदी गैम्बिट: डिकोडिंग मोदी 2.0” नामक एक नई पुस्तक लिखी है।
A) अमित शर्मा
B) राजेश कुमार
C) बिन्नी अग्रवाल
D) संजू वर्मा

Q: हाल ही में किस पूर्व राजनयिक को देश का नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) बनाया गया है?
A) राहुल सचदेवा
B) विक्रम मिसरी
C) प्रकाश अग्निहोत्री
D) सोहन अग्रवाल

Q: संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में कब विश्व का पहला अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस मनाया है?
A)26 दिसम्बर
B)27 दिसम्बर
C)28 दिसम्बर
D)29 दिसम्बर

Q: सुशासन सूचकांक 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. सूचकांक फ्रेमवर्क में दस क्षेत्र और 58 संकेतक शामिल हैं।
2. गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा समग्र रैंक स्कोर में शीर्ष पर हैं।
3. उपरोक्त दोनों सही है
D) केवल 1 सही है

Q: नागालैंड से सशस्त्र बल (विशेष शक्तियाँ) अधिनियम यानी अफस्पा को वापस लेने की संभावना तलाशने के लिए किस समिति का गठन किया गया है ?
(a) जोशी समिति
(b) भट्ट समिति
(c) हेगड़े समिति
(d) वर्मा समिति

 

Q: बाल विवाह निषेध (संशोधन) विधेयक, 2021 का समर्थन करने के लिए दिसंबर 2021 में किस जगह लड़कियों की ‘लाडो पंचायत’ आयोजित की गयी थी?
(a) जयपुर
(b) करनाल
(c) मेरठ
(d) पानीपत

Today Quiz
Q: भारतीय जेवलिन थ्रोवर सुमित अंतिल ने टोंक्यो पैरा-ओलिंपिक 2021 मे कौनसा पदक जीता था ?
A) स्वर्ण पदक
B) रजत पदक
C) काँस्य पदक
D) कोई नहीं

Download PDF With Answer

Leave a Reply