19 MAY Daily Current Affairs PDF With Answer

Q: संयुक्त राष्ट्र 17 मई से 23 मई, 2024 के बीच 6वां वैश्विक सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा है।, जिसका थीम क्या रखा ह
A) स्ट्रीट्स फॉर लाइफ
B) सेव योरसेल्फ
C) सेव योर लाइफ
D) सेव पीपल्स

Q: हर साल किस दिन को विश्व एड्स वैक्सीन दिवस (World AIDS Vaccine Day) मनाया जाता है।
A) 17 मई
B)18 मई
C) 19मई
D) 20 मई

Q. किस ने हाल ही में सिमोर्ग (Simorgh) नाम से अपना सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर लॉन्च किया है। जो पिछले सुपर कंप्यूटरों से 100 गुना अधिक शक्तिशाली है
A) ईरान
B) भारत
C) चीन
D) रूस

Q: 17 मई, 2024 को केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन को लागू करने के लिए कितने राज्यों को 5,968 करोड़ रुपये जारी किए।
A) 15
B) 16
C) 17
D) 18

Q: नारद रिश्वत कांड किस राजनिति पार्टी के 2 मंत्रियों समेत चार आरोपियों की गिरफ्तारी के कारण चर्चा मे रहा है,
A) कांग्रेस
B) बीजेपी
C) टीएमसी
D) आप

Q: किस राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ताज़ी सब्जियों की होम डिलीवरी के लिए एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन “MOMA मार्केट” लॉन्च किया है
A)मणिपुर
B) मेघालय
C) मिजोरम
D) महाराष्ट्र

 

Q: सैटेलाइट इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए गूगल क्लाउड ने किस स्पेस एजंसी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए
A) नासा
B) इसरो
C)स्पेसएक्स
D) कोई नहीं

Q: भारतीय जिनको इस वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय अजेय स्वर्ण पदक प्रदान किया गया है
A) डॉ रमेश पोखरियाल निशंक
B) नरेंद्र मोदी
C) मुकेश अम्बानी
D) राजनाथ सीह

Q: प्रोफेसर एम.एस. नरसिम्हन, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थे?
(a) परमाणु वैज्ञानिक
(b) गणितज्ञ
(c) अंतरिक्ष वैज्ञानिक
(d) कृषि वैज्ञानिक

Q: किस राज्य में मई 2024 में बिजली गिरने से 18 हाथियों की मौत हो गई?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) झारखंड

Q: हाल में खबरों में रहा “रेड ईयर्ड स्लाइडर” क्या है?
(a) सांप की एक प्रजाति
(b) कछुआ की एक प्रजाति
(c) मेंढक की एक प्रजाति
(d) स्किंक की एक प्रजाति

 

Q: हाल में कौन सा देश ‘माइस रेन’ के कारण चर्चा में रहा?
(a) ब्राजील
(b) श्रीलंका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) स्पेन

 

Q: हाल में खबरों में रहा ‘जे फॉर्म’ (J form) क्या है?
(a) यह किसान द्वारा सरकार को बेची जाने वाली फसल के बारे में विवरण देता है
(b) यह व्यापारी द्वारा सरकार को भुगतान किए गए जीएसटी के बारे में विवरण देता है
(c) यह एक शोधकर्ता द्वारा शोध कार्यों का विवरण रखता है
(d) यह किसी भी व्यक्ति के खिलाफ दर्ज मामलों के बारे में विवरण देता है

Today Quiz
Q. “पुठोला नाच ” किस राज्य की पारंपरिक कठपुतली कला है?
A) असम
B) मणिपुर
C)मिजोरम
D) मेघालय

Download PDF With Answer

Leave a Reply