19 dec 2021 daily current affairs

Q: WHO ने आपातकालीन उपयोग के लिए Covovax को नौवें COVID-19 वैक्सीन के रूप में सूचीबद्ध किया है। जिसका निर्माण किस कंपनी ने किया है
A) डिवीज़ लबोंरेट्री
B) सिरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया
C) इसरो
D) फाइज़र

Q: हाल ही मे भारत और किस ने सूचना प्रौद्योगिकी (IT) के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए।
A) रूस
B) जापान
C) चीन
D) वियतनाम

Q:: “आधारभूत साक्षरता सूचकांक” के मुताबिक, देश में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में साक्षरता दर की सूची में बड़े राज्यों की श्रेणी में कौन सा राज्य पहले स्थान पर रहा है?
A)उत्तर प्रदेश
B)पश्चिम बंगाल
C)गुजरात
D)केरल

Q: राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में किस सरकार ने 10 साल पुराने सभी डीजल वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की घोषणा की है?
A)दिल्ली सरकार
B)मुंबई सरकार
C)कोलकाता सरकार
D)चेन्नई सरकार

Q: 18 दिसम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस
B)अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
C) उपरोक्त दोनों
D)अंतरराष्ट्रीय विज्ञान अधिकार दिवस

Q: हाल ही में मेट्रोमैन के नाम से पहचाने जाने वाले किस शख्स ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है?
A) कौशल पारेख
B) मांगू सिंह
C) जसमीन शाह
D)ई श्रीधरन

 

Q: हाल ही में किसने आईटीएफ विश्व चैंपियन का खिताब जीता है?
A. नोवाक जोकोविच
B. हेनरी क्यूट
C. आयिन
D. इनमे से कोई नहीं

Q :: हाल ही में ‘ थाई वजथू’ को राजकीय गीत किस राज्य ने घोषित किया है?
A. केरल
B. तमिलनाडु
C. आंध्र प्रदेश
D. नागालैंड

Q: नीति आयोग और डेनमार्क दूतावास ने किस क्षेत्र में AIM-ICDK चैलेंज शुरू की है?
(a) वायु प्रदूषण
(b) हिमालय संरक्षण
(c) जल
(d) जैविक खेती

Q: विश्व के सबसे महंगे ऑफिस मार्केट की 2021 की सूची में निम्नलिखित में सी जगह 17वें स्थान पर है?
(a) बेंगलुरु का गांधी बाजार
(b) हैदराबाद की जुबली हिल्स
(c) नई दिल्ली के कनॉट प्लेस
(d) मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स

Today Quiz
Q: 12वें दिवार्षिक पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक में भारत कौन से स्थान पर है
A) 168वें
B) 121 वें
C) 186वें
D) 156 वें

Download PDF With answer

Leave a Reply