17 August 2022 Daily Current Affairs

Q: गूगल ने सुभद्रा कुमारी चौहान पर डूडल बनाकर उनकी 117वीं जयंती पर उन्हें सम्मानित किया, कौन थीं?
A) कवयित्री व स्वतंत्रता सेनानी
B) पत्रकार
C) समाज सेविका
D) कोई नहीं

 

Q: भारत का पहला ड्रोन फोरेंसिक लैब एंड रिसर्च सेंटर किस राज्य में स्थापित किया गया है।
A) केरल
B) गुजरात
C) हरियाणा
D) राजस्थान

Q: मवेशियों की देशी नस्लों की शुद्ध किस्मों के संरक्षण के लिए भारत की पहली मवेशी जीनोमिक चिप……..जारी की है।
A) इंडिबीफ
B) गोटबीफ
C) इंडीगउ
D) कोई नहीं

 

Q: हाल ही में भारत सरकार ने प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में आयोजित करने की घोषणा की है?
A)10 जनवरी
B) 12 मार्च
C) 14 अगस्त
D)15 जुलाई
Q: नए रामसर आर्द्रभूमि स्थलों के सन्दर्भ में कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
A) थोल झील वन्यजीव अभयारण्य-गुजरात
B) सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान-उत्तर प्रदेश
C) भिंडावास वन्यजीव अभयारण्य-हरियाणा
D) वाधवाना आर्द्रभूमि-गुजरात

Q: तापस (TAPAS) पहल के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. इसे सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. इसका उद्देश्य विषय विशेषज्ञों, अध्ययन सामग्री और अन्य द्वारा व्याख्यान तक पहुंच प्रदान करना है।
3) उपरोक्त दोनों सही है
D) केवल 1सही है

Q: सीएटीएटी 2024 (SEACAT) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह अमेरिकी नौसेना के नेतृत्व वाला सामुद्रिक अभ्यास था जिसमें भारतीय नौसेना ने भी भाग लिया।
2. यह अभ्यास सिंगापूर में आयोजित किया गया ।
3) उपरोक्त दोनों सही है
D) केवल 1सही है

 

Q: थॉमस डेनेर्बी को किसके मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम
(b) महिला राष्ट्रीय हॉकी टीम
(c) महिला राष्ट्रीय तीरंदाजी टीम
(d) महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम

Q: में द इंडियन इकोनोमेट्रिक सोसाइटी (TIES) द्वारा किन दो प्रसिद्ध अर्थशास्त्रियों को प्रो. सी.आर. राव शताब्दी स्वर्ण पदक पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) के. सिवन और सी. रंगराजन
(b) एम स्वामीनाथन और के कस्तूरीरंगन
(c) सी रंगराजन और जगदीश भगवती
(d) जगदीश भगवती और के कस्तूरीरंगन

 

Q:: ‘ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम’ किससे संबंधित है?
(a) सियाचिन ग्लेशियर के लिए एक अभियान
(b) अंटार्कटिका के लिए एक अभियान
(c) उत्तरी सागर के लिए एक अभियान
(d) गहरे समुद्र के लिए एक अभियान

Today Quiz
Q: हाल ही में किस के द्वारा द इंडिया स्टोरी नामक एक नई पुस्तक लिखी हुई है
A) रघुराम राजन
B)विमल जालान
C)चेतन भगत
D)सौरभ तिवारी

Download PDF With Answer

Leave a Reply