17-18 march 2024 daily current affairs

सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्रालय ने ‘प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान और रोज़गार आधार जनकल्याण’ (पीएम-सूरज) राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य समाज के हाशिये पर रहने वाले वर्गों को ऋण सहायता प्रदान करना है


भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट-सिटी) में गुणवत्तापूर्ण फिनटेक शिक्षा, अनुसंधान तथा नवाचार तक पहुँच बढ़ाने के लिये 23 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।


हाल ही में केंद्रीय इस्पातमंत्री ने जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड, हिसार में स्थित स्टेनलेस स्टील सेक्टर में भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह स्टेनलेस स्टील उद्योग के लिये समर्पित विश्व का पहला ऑफ-ग्रिड ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट है।


बी साईराम को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) का नया अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया गया है।

एनसीएल मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सिंगरौली और सोनभद्र जिलों में संचालित एक अग्रणी कोयला कंपनी है।


 हाल ही में भारत के चुनाव आयोग ने पैरा आर्चर और अर्जुन पुरस्कार विजेता, शीतल देवी (एशियाई पैरा गेम्स-2022 में 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक की विजेता) को अपने राष्ट्रीय दिव्यांग जन (PwD) आइकन के रूप में घोषित किया है।


तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है


आयुध निर्माण दिवस: 18 मार्च


रूस में एक बार फिर पुतिन की सरकार, लगातार 5वीं बार जीता राष्ट्रपति चुनाव


सेवानिवृत्त नौकरशाह नवनीत कुमार सहगल को प्रसार भारती का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।, वह ए. सूर्य प्रकाश का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल फरवरी 2020 में समाप्त हो गया था। 


मिशन पाम ऑयल के तहत अरुणाचल प्रदेश में देश का पहला ऑयल पाम प्रोसेसिंग संयंत्र शुरू हो गया है। ,  3एफ ऑयल पाम ने इसकी स्थापना की है। यह संयंत्र अरुणाचल प्रदेश की दिबांग घाटी में रोइंग में स्थापित किया गया है।


महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न का टाइटल किस टीम ने जीता- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर , सीजन का ऑरेंज कैप किसने जीता- एलिसे पेरी (आरसीबी),

पर्पल कैप किसने जीता- श्रेयंका पाटिल (आरसीबी)  


Leave a Reply