16th Sept 2020 Daily Hindi Current Affairs PDF Download

Q. हाल ही किस ग्रह के वातावरण में फॉस्फीन गैस की खोज ने वहा पर जीवन की उपस्थिति की संभावना को दर्शाया है।
A) मंगल
B) शुक्र
C) शनि
D) बुध

Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किस राज्य में 541 करोड़ रुपए की सात शहरी बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है।
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) बिहार
D)राजस्थान

Q.हाल ही में किस ने जीवाणुरोधी क्षमता वाला एक ग्रेफीन मास्क विकसित किया है, जो कि सामान्यता 80 प्रतिशत जीवाणुओं को समाप्त कर सकता है। और धुप में 100% बैक्टीरिया नष्ट करने में सक्षम है
A) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
B) यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया
C) सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्गकॉन्ग
D) आईआईटी रुड़की
Q.देश भर में प्रत्येक वर्ष किस दिन को अभियंता दिवस (Engineer’s Day) के रूप में मनाया जाता है।
A) 13 सितंबर
B)14 सितंबर
C)15 सितंबर
D)16 सितंबर

Q.राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार और जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद जिन को एक बार फिर से राज्यसभा का उपाध्यक्ष चुना गया है
A) टीकम राम व्यास
B) हरिवंश नारायण सिंह
C) सूरज पांचाल
D) गजानन देवरु

Q.S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने COVID-19 महामारी के प्रभाव के कारण वित्त वर्ष 2024-22 में भारत की जीडीपी के लिए जारी किए अपने पहले के अनुमान 5% नेगेटिव को बदलकर कितना रहने का अनुमान जताया है।
A) -8%
B) -9%
C) -10%
D) -11%

Q.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार के किस शहर में एक नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की स्थापना को मंजूरी दे दी है
A) दरभंगा
B) भागलपुर
C) लखीमपुर
D) इनमे से कोई नहीं
Q. किस ने “My Life In Design” शीर्षक अपनी पहली बुक लिखी है, जिसे पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा 2024 में प्रकाशित किया जाएगा
A) करण जोहर
B) अर्जुन रामपल
C) शाहरुख खान
D) गौरी खान

Q.योशिहिदे सुगा (Yoshihide Suga) को किस देश की सत्तारूढ़ पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के नए प्रमुख और वहां के प्रधानमंत्री पद के लिए चुना गया है।
A) चीन
B)जापान
C)ब्राजील
D)म्यानमार

Q.15 सितम्बर को विश्वभर में इनमे से कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस
B)अंतर्राष्ट्रीय शासनतंत्र दिवस
C)अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
D)अंतर्राष्ट्रीय समझोता दिवस

Q.राज्यसभा में हरिवंश नारायण सिंह लगातार कौन सी बार उपसभापति चुना गया है?
A)दूसरी
B)तीसरी
C)चौथी
D)सातवी

 

Q.उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा के निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर जिसके नाम पर करने की घोषणा की-
A) छत्रपति शिवाजी महाराज
B) सरदार पटेल
C) भगत सिंह
D) महात्मा गाँधी

Q.भारत को अगले कितने साल के लिए आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) की एक संस्था यूनाइटेड नेशन के कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन का सदस्य चुना गया है-
A) 1साल
B) 2 साल
C) 3 साल
D) 4 साल

Q.कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने किस को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।
A) सुषेण बडतजीता
B) समीर कुमार खरे
C) सौरभ जैमन
D) रांदेवप दास

Q. किस को वाशिंगटन डीसी स्थित विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक (Executive Director) नियुक्त किया गया है
A) राजेश खुल्लर
B) समीर कुमार खरे
C) सौरभ जैमन
D) रांदेवप दास

Today Quiz
Q. भारतीय रेलवे किस राज्य में विश्व का सबसे ऊंचा पियर पुल का निर्माण कर रही है
A) उत्तराखंड
B)मणिपुर
C)मेघालय
D) केरल

Download PDF WITH Answer

Leave a Reply