16TH July 2020 Hindi Current Affairs PDF Download

Q.केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने ‘प्रज्ञाता’ दिशा-निर्देश (PRAGYATA Guidelines) जारी किये। ये दिशा निर्देश किस के संदर्भ में है
A) ऑनलाइन डिजिटल शिक्षा
B) कोविड-19 महामारी रोकथाम
C)पर्यावरण संरक्षण

Q.भारतीय सेना केंद्र सरकार द्वारा दी गई आपातकालीन वित्तीय शक्तियों के तहत किस से हेरोन ड्रोन और स्पाइक एंटी-टैंक मिसाइल खरीदेगीं
A) रूस
B) चीन
C)जापान
D) इजराइल

Q.विश्व भर में प्रत्येक वर्ष किस दिन को विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) मनाया जाता है।
A) 11 जुलाई
B)12 जुलाई
C)13 जुलाई
D)15 जुलाई

Q.किस ने देश की PACS (प्राथमिक कृषि साख समितियों) को कंप्यूटरीकृत करने के लिए 5,000 करोड़ रुपये आवंटित किये
A) नाबार्ड बैंक
B)विश्व बैंक
C) एशियाई विकास बैंक
D)एसबीआई बैंक

Q. “If It Bleeds” नामक नई पुस्तक को हैचेट इंडिया द्वारा हाल ही प्रकाशित किया, पुस्तक के लेखक कौन है
A) रस्किन बॉन्ड
B) जॉर्ज सॉन्डर्स
C)सुधीर मेहता
D) स्टीफन किंग

Q.भारत सरकार द्वारा डॉ. विधु पी. नायर को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है।
A)किर्गिस्तान
B)अफगानिस्तान
C) म्यानमार
D) तुर्कमेनिस्तान

Q.सचिन अवस्थी को लंदन में किस कार्य के लिए ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड्स 2020 से सम्मानित किया गया है
A)गंगा सफाई योगदान
B) कोविड -19 रोकथाम
C) जल संरक्षण
D) इनमे से कोई नहीं

Q. Socceroos फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान माइल जेडिनक ने खेल से संन्यास लेने की घोषणा की है, का संबंध किस देश से है
A) इंग्लैंड
B)जापान
C) रूस
D)ऑस्ट्रेलिया

Q.भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी रुद्रेंद्र टंडन को किस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
A) अमेरिका
B)अफगानिस्तान
C) भूटान
D) नेपाल
Q.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा किस को अपना अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है।
A) रवि शास्त्री
B) हेमांग अमीन
C) सचिन तेंदुलकर
D) राहुल द्रविड़

Q.हाल ही में जिस आईआईटी संस्था ने “SHUDH” नामक एक अल्ट्रा वायलेट सैनिटाइजिंग उत्पाद विकसित किया है-
A) आईआईटी कानपुर
B)आईआईटी खड़गपुर
C)आईआईटी दिल्ली
D)आईआईटी मद्रास

Today Quiz
Q. बीते दिनों भारत सरकार द्वारा शुरू इंड-सेपी (Ind-CEPI) पहल का उद्देश्य क्या है
A) खादी उद्योग को बढ़ावा
B) टीका विकास और विनिर्माण
C) ब्लू इकोनामी को बढ़ा

Download pdf with answer

Leave a Reply