Q. पीएम मोदी ने लन्दन में हो रहे ‘भारत वैश्विक सप्ताह 2020’ सम्मेलन को वर्चुअल तरीके से संबोधित किया। इस बार इस का थीम क्या है
A) बी द रिवाइवल: ए बेटर न्यु वर्ल्ड
B) कोविड -19 रोकथाम एक संकल्प
C) नेचर इज़ आवर फ्यूचर
D) इनमे से कोई नहीं
Q. हाल ही किस राज्य /यूटी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 6 प्रमुख पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया है।
A) प बंगाल
B) मणिपुर
C) जम्मू-कश्मीर
D) हिमाचल प्रदेश
Q. अमेज़ोनिया -1 किस देश का पृथ्वी अवलोकन उपग्रह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा अगले माह लॉन्च किया जाएगा
A) भूटान
B) अफगानिस्तान
C) इजराइल
D) ब्राज़ील
Q. किस देश ने 9 जुलाई, 2020 को शीचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर की लांचपैड 3 से संचार उपग्रह ‘APSTAR-6D’ को लांच किया
A) जापान
B) अमेरिका
C) चीन
D) रूस
Q.किसदेश में प्रसिद्ध गायक हाकालू हुंडीसा की हत्या के पश्चात विरोध प्रदर्शन में 200 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई?
A) नाइजीरिया
B) केन्या
C) इथियोपिया
D) दक्षिण अफ्रीका
Q.रेलवे ओवरहेड लाइन को सीधा विद्युत पहुंचाने हेतु विश्व का प्रथम सौर संयंत्र कहां स्थापित किया गया है?
A) बीना, मध्य प्रदेश
B) अनंतपुर, आंध्र प्रदेश
C) पवगाडा, कर्नाटक
D) भडला, राजस्थान
Q.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बाजार कर्ज के मामले राज्यों में सबसे ऊपर प्रथम स्थान पर कौनसा राज्य है
A) तमिलनाडु
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) बिहार
Q.इंटरनेट दिग्गज कंपनी “Google” ने अपने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Google+ को किस नाम से रिलॉन्च किया है।
A) google +1
B) Google Currents
C) गुफीको
D) लाइव सोसल
Q.यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO राजकिरण राय का कार्यकाल कितने समय के लिए बढ़ा दिया गया है
A) एक साल
B) दो साल
C) तीन साल
D) चार साल
Today Quiz
Q. जनवरी 2020, किसे ODI क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर चुना गया है
A) रोहित शर्मा
B) विराट कोहली
C) इशांत शर्मा
D) अजिंक्य रहाणे