16-17th August Hindi Current Affairs pdf

Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईमानदारी से कर चुकाने वालों के लिए किस नाम के मंच की शुरुआत की है?
A)ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन: टैक्स द ऑनेस्ट
B)ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन: सेव टेक्स द ऑनेस्ट
C)ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन: ऑनरिंग द ऑनेस्ट
D)ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन: ऑनेस्ट टैक्स

Q. कौन सा देश हाल ही में इजराइल के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला पहला खाड़ी देश बन गया।
A) चीन
B) भारत
C) रूस
D) संयुक्त अरब अमीरात

Q. वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, AVSM, NM को किस पद पर नियुक्त किया गया है।
A) महानिदेशक नौसेना संचालन (DGNO)
B) वायुसेना उप निदेशक
C) नौसेना वॉइस चीफ
D) इनमे से कोई नहीं

Q. किस भारतीय क्रिकेटर ने हाल ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है,
A) रोहित शर्मा
B) सुरेश रैना
C) m.s. धोनी
D) रविंद्र जडेजा

Q. किस भारतीय क्रिकेटर ने हाल ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है,
A) रोहित शर्मा
B) R.अश्विन
C) m.s. धोनी
D) रविंद्र जडेजा

Q.एसबीआई, एलआईसी और बैंक ऑफ बड़ौदा पर म्यूचुअल फंड नियमों के उल्लंघन करने पर किसने 10-10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है?
A)सुप्रीमकोर्ट
B)केंद्र सरकार
C)सेबी
D)निति आयोग

Q.74वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर कौन सी बार तिरंगा फहराया है?
A) 5वीं बार
B) 7वीं बार
C) 8वीं बार
D) 9वीं बार

Q.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर का जिक्र करते हुए कौन सा मिशन लांच किया है?
A)नेशनल डिजिटल टेस्ट मिशन
B)नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन
C)नेशनल डिजिटल शिक्षा मिशन
D)नेशनल डिजिटल विज्ञान मिशन

Q.स्वदेसी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘सृजन’ पोर्टल आरंभ किया है?
A) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
B) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
C) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
D) रक्षा मंत्रालय

Q.किस बैंक ने सैन्य व अर्द्ध-सैनिकों के लिए ‘शौर्य किसान गोल्ड कार्ड’ जारी किया है?
A) आईसीआईसीआई बैंक
B) भारतीय स्टेट बैंक
C) एचडीएफसी बैंक
D) बैंक ऑफ बड़ौदा

Q. हाल ही भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के मिशन चंद्रयान-2 ने चंद्रमा पर बने विशालकाय गड्ढे की तस्वीरें ली हैं। इस गड्ढे (क्रेटर) का नाम किस के नाम पर रखा गया है।
A) a.p.j. कलाम
B) होमी जहाँगीर
C) विक्रम साराभाई
D) नरेंद्र मोदी

Q.इनमे से किस शहर की जेनरिक फार्मा कंपनी एमएसएन ग्रुप ने कोरोना की सबसे सस्ती दवा “फेविलो” लांच की है?
A)दिल्ली
B)मुंबई
C)हैदराबाद
D)चेन्नई

Today Quiz
Q. वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ो अनुसार 2018-19 में कौनसा देश भारत का सबसे बढ़ा व्यापार साझेदार रहा?
A) चीन
B) रूस
C) अमेरिका
D) नेपाल

 

Download pdf with Answer Key

Leave a Reply