17-18-19 April 2022 Daily Current Affairs

Q: निम्न में से कौन सा कथन सत्य है
A)18 अप्रैल को ‘विश्व धरोहर दिवस’ का आयोजन किया
B) 2024 के लिये इसका थीम “धरोहर और पर्यावरण” है।
C) वर्तमान में भारत में कुल 40 विश्व धरोहर स्थल मौजूद हैं।
D) उपरोक्त सभी सही है

Q: हाल ही में किस शहर में ‘हुनर हाट’ के 40वें संस्करण का उद्घाटन किया गया। जिसमें 31 राज्यों/यू. टी के शिल्पकारों और कारीगरों ने भाग लिया।
A) नई दिल्ली
B)कोलकाता
C) मुंबई
D)जोधपुर

Q: हाल ही में किस क्षेत्र के लिये 10,683 करोड़ रुपए की PLI योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 61 कंपनियों की वित्तीय सहायता हेतु अपनी मंजूरी प्रदान की गई है।
A) कपड़ा क्षेत्र
B) लौह उत्पादक क्षेत्र
C) स्टील उत्पादक
D) कृषि क्षेत्र

Q: जीआई टैग वाले अंजीर किस राज्य से पहली बार यूरोप को निर्यात किए गए हैं?
(a) गुजरात
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र

Q:हाल में शुरू किए गए ‘e-DAR’ वेब पोर्टल का क्या उद्देश्य है?
(a) लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराना
(b) ड्रोन का उपयोग करके दवा वितरण सुनिश्चित कराना
(c) ग्रामीण क्षेत्रों में नवजात को स्वास्थ्य देखभाल प्रदान कराना
(d) सड़क दुर्घटनाओं पर तत्काल जानकारी प्रदान कराना

Q: भारत को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (UN ECOSOC) के चार मुख्य निकायों के लिए चुना गया है। निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन उन चार निकायों में शामिल नहीं है?
(a) जनसंख्या और विकास पर आयोग
(b) गैर-सरकारी संगठनों पर समिति
(c) आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों के लिए समिति
(d) सामाजिक विकास आयोग
Q: किस राज्य सरकार ने 40 किलोमीटर लंबी साइक्लोपियन दीवार को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में सूचीबद्ध कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को एक नया प्रस्ताव भेजा है?
(a) पंजाब
(b) पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु
(d) बिहार

Q: किस देश ने स्वदेश में ही एंटी-शिप क्रूज मिसाइल नेपच्यून विकसित किया है?
(a) उत्तर कोरिया
(b) यूक्रेन
(c) रूस
(d) इज़राइल

Q: अप्रैल, 2024 में भारत-फ्रांस संयुक्त स्टाफ वार्ता का 20वां संस्करण कहां आयोजित हुआ ?
(a) नई दिल्ली
(b) पेरिस
(c) सेंट-डेनिस
(d) गोवा

 

Q: भारतीय तैराक जिन्होंने डेनमार्क के कोपेनहेगन में दानिश ओपन स्विमिंग मीट में पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई का स्वर्ण पदक जीता।
A) साजन प्रकाश
B) रवि कुमार
C) सुशील सिंह
D) सौरभ तिवारी
Q: दृष्टिबाधित लोगों के लिए भारत का पहला रेडियो चैनल नागपुर, महाराष्ट्र में लॉन्च किया गया है, जिसका नाम है ?
A) रेडियो दक्ष
B) रेडियो अक्ष
C) रेडियो ब्लाइंड
D) रेडियो ऑय

Q: लोक प्रशासन 2020 में उत्कृष्टता के लिए पीएम पुरस्कार हेतु कोनसी योजना चयनित हुई है?
A) PM हर घर आवास योजना
B) UDAN योजना
C) उज्वला योजना
D) इनमे से कोई नहीं

Q: एक 165 फुट ऊंचा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज, पूर्वोत्तर में सबसे ऊंचा, किस राज्य के मोइरंग में इंडियन नेशनल आर्मी (आईएनए) मुख्यालय परिसर में फहराया
A) केरल
B) तेलंगाना
C) मणिपुर
D) तमिलनाडु

Q: किस देश के तेज गेंदबाज हामिश बेनेट ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की?
A) न्यूजीलैंड
B) इंग्लैंड
C) भारत
D) ऑस्ट्रेलिया

Q: पीएम नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में भगवान हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन किया?
A) केरल
B) बिहार
C) राजस्थान
D) गुजरात

Q: विश्व हीमोफिलिया दिवस हर साल किस दिन को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।
A) 15 अप्रैल
B) 16 अप्रैल
C) 17 अप्रैल
D) 18 अप्रैल

Today Quiz
Q: बीते दिनों बोल्टज़मान पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं
A) रवि दहिया
B) R श्रीधर
C) डॉ महोनर पारीक
D) दीपक धर

Download PDF With Answer

Leave a Reply