15 feb 2022 daily current affairs pdf

Q: भारतीय रिजर्व बैंक ने ई-रूपी (eRUPI ) डिजिटल वाउचर की सीमा 10,000 रुपये की मौजूदा सीमा से बढ़ाकर कितना कर दिया है?
(a) 20,000 रुपये
(b) 50,000 रुपये
(c) 30,000 रुपये
(d) 1 लाख रुपये

Q: ल्यूक मॉन्टैग्नियर, जिनका हाल में देहांत हो गया, को किस खोज के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(a) पेपिलोमा वायरस की खोज
(b) एचआईवी की खोज
(c) जीका वायरस की खोज
(d) इबोला वायरस की खोज

Q: कोयला मंत्रालय ने विभिन्न राज्यों में कोयला खदानों की नीलामी की है। कोयला खदान और उसकी अवस्थिति के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) नामचिक नामफुक: मेघालय
(b) गरमपानी: असम
(c) मीनाक्षी: ओडिशा
(d) बृंदा: झारखंड

Q: भारतीय वैज्ञानिकों ने किसकी पहचान लिए एआई-आधारित पद्धति तैयार की है, जिसका नाम है ‘मल्टी-स्टेज मेमेटिक बाइनरी ट्री एनोमली आइडेंटिफायर (MSMBTAI) ‘ है?
(a) लुप्तप्राय प्रजातियांयों की पहचान
(b) जैविक उत्पादों में रसायन की पहचान
(c) रहने योग्य ग्रह की पहचान
(d) भूकंप के शुरुआती संकेत की पहचान

Q: किस देश ने कोआला (फास्कोलार्क्टोस सिनेरेस) के संरक्षण की स्थिति को ‘वल्नरेबल’ से ‘संकटापन्न’ (endangered) में अपग्रेड कर दिया है?
(a) ब्राजील
(b) चीन
(c) इंडोनेशिया
(d) ऑस्ट्रेलिया

Q: निम्न में से किस कंपनी के बोर्ड ने दूसरे पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए एन चंद्रशेखरन को अध्यक्ष नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है?
A)रिलायंस प्राइवेट लिमिटेड
B)अडाणी प्राइवेट लिमिटेड
C)टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड
D)एचडीएफसी ग्रुप

Q:: इनमे से किस राज्य सरकार ने हाल ही में उच्च शिक्षा का विस्तार करने के लिए ब्रिटिश काउंसिल के साथ समझौता किया है?
A)केरल सरकार
B)महाराष्ट्र सरकार
C)पंजाब सरकार
D)तेलंगाना सरकार

Q:: भारत और किस ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार को प्रोत्साहित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
A) ऑस्ट्रेलिया
B) रूस
C) नेपाल
D) श्रीलंका

Q: रक्षा मंत्रालय (MoD) ने हाई एल्टीट्यूड स्यूडो सैटेलाइट (HAPS) विकसित करने के लिए किस कंपनी के साथ एक डिजाइन और विकास अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं
A) न्यूस्पेस रिसर्च ऐंड टेक्नोलॉजीज
B) जेन टेक्नोलॉजी
C) IBM टेक्नोलोजी
D) इसरो

Q: कौन दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने नागरिक हवाई क्षेत्र में ड्रोन को संचालित करने की अनुमति दी
A) भारत
B) रूस
C) जापान
D) इजरायल

Today Quiz
Q: देश का पहला रूफटॉप इन ड्राइव थिएटर किस शहर में ओपन किया जा रहा है
A) कोलकाता
B) जयपुर
C) मुंबई
D) नई दिल्ली

Download PDF With Answer

Leave a Reply