22 NOV 2020 Daily Current Affairs PDF dOWNLOAD

Q.भारत, ‘विश्वव्यापी रेडियो नेविगेशन प्रणाली’ (WWRNS) के एक भाग के रूप में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) द्वारा मान्यता प्राप्त अपने स्वतंत्र भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली (IRNSS) के साथ दुनिया का कौनसा देश बन गया है।
A) दूसरा
B) तीसरा
C) चौथा
D) पांचवा

Q. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 15-21 नवंबर, 2020 को किस रूप में मना रहा है
A) राष्ट्रीय नवजात सप्ताह
B) महिला कल्याण सप्ताह
C) पर्यावरण संरक्षण सप्ताह
D) इनमे से कोई नहीं

Q. संपूर्ण विश्व में सभी मछुआरों, किसानों और संबंधित हितधारकों के साथ एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिये किस दिन को विश्व मत्स्य दिवस मनाया जाता है।
A) 21 नवंबर
B) 22 नवंबर
C) 23 नवंबर
D) 24 नवंबर

Q. स्कॉटलैंड के लेखक डगलस स्टुअर्ट ने अपने पहले उपन्यास जिसके लिये वर्ष 2020 का बुकर पुरस्कार जीता है।
A) नाईट स्टार
B) शुग्गी बैन
C) शाइनिंग मून
D) इनमे से कोई नहीं

Q. सोलो ट्रेवलर डॉ. ख्वाला अलरोमेथी 3 दिन में 7 महाद्वीपों की यात्रा की विश्व की कौन सी महिला बन गयी है?
A)पहली
B)दूसरी
C)तीसरी
D)चौथी

Q. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हाल ही में बिहार के कौन सी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली है?
A)13वीं विधानसभा
B)15वीं विधानसभा
C)17वीं विधानसभा
D) 18वीं विधानसभा

Q. 21 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A) विश्व हेलो डे
B) विश्व टेलीविज़न दिवस
C) विश्व दूरदर्शन दिवस
D) उपरोक्त सभी

 

Q. संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाले ‘टीम हेलो’ पहल का क्या उद्देश्य है?
A) खुले में शौच को हतोत्साहित करना
B) लैंगिक भेदभाव को हतोत्साहित करना
C) बाल तस्करी को हतोत्साहित करना
D) कोविड-19 टीका के बारे में गलत सूचनाओं को हतोत्साहित करना

Q. नवंबर 2020 में किन देा देशों ने ‘रेसिप्रोकल एक्सेस एग्रीमेंट’ (आरएए) पर हस्ताक्षर को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी प्रदान कर दी?
a) चीन और पाकिस्तान
b) यूएसए एवं आस्ट्रेलिया
c) भारत एवं यूएसए
d) आस्ट्रेलिया एवं जापान

Q.विश्व आर्थिक मंच के जी-20 ग्लोबल स्मार्ट सिटीज एलायंस की ‘36 पायनीयर सिटीज’ में कौन सा भारतीय शहर शामिल नहीं है?
a) बंगलुरू
b) इंदौर
c) फरीदाबाद
d) भोपाल

Today Quiz
Q. बीते महीने प्रकाशित पुस्तक ‘ A Bouquet of flowers’ के लेखक कौन है
A) चद्र कांत देसाई
B) चेतन भगत
C) कृष्णा सेक्सेना
D) इनमे से कोई नहीं

Download PDF With Answer

Leave a Reply