15-16 NOV 2021 Daily Current Affairs PDF

Q: केरल के वायनाड जिले में नोरोवायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई है। इस से संबधित कोनसा कथन सही है
A) नोरोवायरस एक पशु जनित रोग है
B) यह दूषित पानी और भोजन के माध्यम से फैलता है।
C) नोरोवायरस वायरस गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल बीमारी का कारण बनता है
D) उपरोक्त सभी

Q: 14 नवम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)बाल दिवस
B)डाक दिवस
C)सेना दिवस
D)महिला दिवस

Q: हाल ही में किस राज्य ने बड़ी और चमकीली रंग की तितली ‘कैसर-ए-हिंद’ को राज्य तितली के रूप में मंज़ूरी दी है।
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) हिमाचल प्रदेश
D) अरुणाचल प्रदेश

Q: 15 नवंबर, 2021 को बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई, उन्हें अक्सर किस रूप में जाना जाता है।
A) धरती अब्बा
B) जगत पिता
C) उपरोक्त दोनों
D) जगपालक

Q: वर्ष 1922 में ‘इंसुलिन’ की खोज करने वाले सर फ्रेडरिक बैंटिंग के जन्मदिवस को चिह्नित करने हेतु किस दिन को ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का आयोजन किया जाता है।
A) 14 नवंबर
B)13 नवंबर
C) 12 नवंबर
D) 11 नवंबर

Q: किस मंत्रालय ने सिटीजन टेली-लॉ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है।
A) केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय
B) रक्षा मंत्रालय
C) पर्यावरण मंत्रालय
D) शिक्षा मंत्रालय

Q: किस ने अपने मर्चेंट पार्टनर्स के लिए दुनिया का पहला मर्चेंट शेयरहोल्डिंग प्रोग्राम (MSP) लॉन्च किया।
A) गूगल पे
B) फोन पे
C) भारत पे
D) पेटीएम

Q: किस राज्य ने ‘वांगला (Wangala)’ के 44 वें संस्करण को मनाया,
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) मेघालय
D) तमिलनाडु

 

Q: भारतीय जिनको पांच साल की अवधि के लिए अंतर्राष्ट्रीय विधि आयोग (International Law Commission) के लिए चुना गया है।
A) अमित शर्मा
B) सुरेश वर्मा
C) दिनेश गौतम
D) बिमल पटेल

Q: रक्षा सचिव का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में एनडीसी में “फोर्स इन स्टेटक्राफ्ट” नामक पुस्तक का विमोचन किया है?
A)डॉ. संजय कुमार
B)डॉ. संजीत मेहता
C)डॉ. अजय सिंह
D)डॉ. अजय कुमार

Q: 15 नवम्बर को इनमे से किस भारतीय राज्य का गठन दिवस मनाया जाता है?
A)केरल राज्य गठन दिवस
B)पंजाब राज्य गठन दिवस
C)गुजरात राज्य गठन दिवस
D)झारखण्ड राज्य गठन दिवस

Q: किस टीम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर अपना पहला T20 world cup 2021 जीत लिया है?
A) पाकिस्तान
B) अफगानिस्तान
C) इंग्लैंड
D) ऑस्ट्रेलिया

Q: AQI की वायु गुणवत्ता और प्रदूषण शहर ट्रैकिंग सेवा के मुताबिक भारत के कौन से 03 शहर विश्व के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हुए हैं?
A) दिल्ली, कोलकोता और मुंबई
B) कोलकोता, मुंबई और चेन्नई
C) मुंबई, चेन्नई और जयपुर
D) इनमें से कोई नहीं

Q: एफ.डब्ल्यू. डी क्लार्क, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थे?
A) दक्षिण अफ्रीका के अंतिम श्वेत राष्ट्रपति
B) केन्या के अंतिम श्वेत राष्ट्रपति
C) दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति
D) नाइजीरिया के अंतिम श्वेत राष्ट्रपति

Q: दत्तोपंत ठेंगडे की 101वीं जयंती पर डाक टिकट जारी किया गया। दत्तोपंत ठेंगडे कौन थे?
A) भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक
B) हिंद मजदूर सभा के संस्थापक
C) ऑल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के संस्थापक
D) श्रम प्रगतिशील संघ के संस्थापक

Today Quiz
Q. गुरमीत सिंह किस राज्य के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं
A)मणिपुर
B) मेघालय
C) उत्तराखंड
D) कर्नाटक

Download PDF With Answer

Leave a Reply