14th August 2020 Daily Hindi Current Affairs

Q.मोहन बागान फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान जिनका हाल ही  निधन हो गया।
A) मनितोंबी सिंह
B) सुरेश मेनन
C) पवन सुंदराजन
D) राजेंद्र बिस्ट
Q. किस ने हाल ही उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली एरो-2 का सफल परीक्षण किया
A) ईज़राइल
B) रूस
C) भारत
D) चीन
Q.आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने हाल ही में AMRUT योजना के तहत राज्यों की रैंकिंग जारी की है। जिसमे किसने पहला स्थान हासिल किया है।
A) महाराष्ट्र
B) ओड़िशा
C) बिहार
D) राजस्थान
Q.भारत सरकार ने किस को 100 मिलियन अमरीकी डालर का अनुदान और 400 मिलियन अमरीकी डालर का ऋण प्रदान करने कि घोषणा की है
A) ईज़राइल
B) रूस
C) भारत
D) मालदीव
Q.किस दिन को प्रतिवर्ष विश्व अंगदान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) 11 अगस्त
B) 12 अगस्त
C) 13 अगस्त
D) 14 अगस्त
Q.तिब्बती आध्यात्मिक लीडर दलाई लामा नवम्बर में अपनी आगामी पुस्तक  “Our Only Home: A Climate Appeal to the World” विमोचन करेंगे,  यह किस के सहयोग से लिखी गई है
A) जर्मन पर्यावरण पत्रकार, फ्रांज ऑल्ट
B) जॉन सॉन्डर्स
C) अभिषेक त्रिवेदी
D) पत्रकार अर्जुन सोलंकी
Q. किसको सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड द्वारा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के अगले अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
A) अंजना कश्यप
B) दुविका सोम
C) सोमा मंडल
D) इनमे से कोई नहीं
Q. किसको अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंधों पर अनुसंधान के लिए गठित भारतीय परिषद (ICRIER)का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
A) गणपत देसाई
B) एस सौम्या
C) प्रमोद भसीन
D) दिलीप कवर
Q.फोर्ब्स पत्रिका ने साल 2020 के सबसे महंगे एक्टर्स की सूची जारी की है। कौन शीर्ष 10 दुनिया के सबसे अधिक कमाई वाले अभिनेताओं की सूची में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय स्टार हैं।
A) शाहरुख खान
B) सलमान खान
C) अक्षय कुमार
D) अमीर खान
Q.वह राज्य सरकार जिसने महिलाओं के कल्याण के लिए वाईएसआर चेयुता स्कीम को शुरू करने की घोषणा की है-
A)आंध्र प्रदेश
B) बिहार
C) राजस्थान
D) केरल
Q.जिस राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर से औरुनोदोय योजना लागू करने की घोषणा की-
A) असम
B) बिहार
C) राजस्थान
D) केरल
.
Today Quiz
Q.जुलाई 2020 में भारत ने साइबर खतरों से निपटने में अपने सहयोग का विस्तार करने के लिए किस देश के साथ समझौता किया था
A) रूस
B) अमेरिका
C) इजराइल

D) जापान

download pdf with answer

Leave a Reply