14 jan 2024 current affairs PDF

Q. हाल ही में हुरुन ग्लोबल 500 की रिपोर्ट अनुसार, कितनी निजी भारतीय कंपनियों को दुनिया की 500 सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में शामिल किया गया है।
A) 9
B) 10
C) 11
D) 12

Q: हाल ही में, तमिलनाडु के किस स्थान को तितली सुपर-हॉटस्पॉट के रूप घोषित किया गया
A) सिरुवानी पहाड़िय
B) तिब्बत का पठार
C) सवाना मैदान
D) शिवालिक पहाड़िया

Q: मणिपुर की राज्यपाल डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने किस के द्वारा लिखित “Making of a General-A Himalayan Echo” पुस्तक का विमोचन किया है।
A) लेफ्टिनेंट जनरल मुकुल दास
B) लेफ्टिनेंट जनरल कोनसम हिमालय सिंह
C) लेफ्टिनेंट जनरल सुखवीर सिंह
D) इनमे से कोई नी

Q: किस देश के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी 26 जनवरी को होने वाली भारत की गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे।
A) जापान
B) भूटान
C) सूरीनाम गणराज्य
D) डेनमार्क

Q. किस राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने माओ में चेरी ब्लॉसम महोत्सव के चौथे संस्करण का वर्चुली उद्घाटन किया।
A) केरल
B) उत्तराखंड
B) मणिपुर
D) गुजरात

Q. भारत बायोटेक ने किस को भारत में निर्मित कोविड -19 वैक्सीन ‘Covaxin’ की आपूर्ति के लिए प्रीसिसा मेडिकमेन्टस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
A) ब्राजील
B) भूटान
C) सूरीनाम गणराज्य
D) डेनमार्क

Q. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC)जिन्होंने अपनी किताब “द पॉपुलेशन मिथ: इस्लाम, फैमिली प्लानिंग एंड पॉलिटिक्स इन इंडिया” को 15 फरवरी, 2024 को प्रस्तुत करने कि घोषणा कि
A) एस वाई कुरैशी
B) मुकुल रोहतगी
C) R. सुभाष गर्ग
D) देवेंद्र दानी

Q: केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने हाल ही में किसके गोबर से बना “खादी प्राकृतिक पेंट” लांच किया है?
A) भेस
B) गाय
C) बकरी
D) घोड़ा

Q: आईसीसी की जारी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को पीछे छोड़कर कौन दूसरे स्थान पर पहुंच गया है?
A)डेविड वार्नर
B) चेतेश्वर पुजारा
C) स्टीव स्मिथ
D) जेम्स कैमरून

Q: भारत सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने 13 जनवरी 2024 को अपने चालू होने के कितने वर्ष पूरे कर लिए है?
A) 2 वर्ष
B) 3 वर्ष
C) 4 वर्ष
D) 5 वर्ष

Q: हाल ही में मीडिया में देखे गए तथाकथित ‘लिथियम त्रिकोण’ में निम्नलिखित में से कौन सा देश शामिल नहीं है?
A) अर्जेंटीना
B) ब्राज़ील
C) बोलीविया
D) चिली

Q: किस राज्य के डेपो क्षेत्र में जीएसआई ने फाइलाइट चट्टानों में वैनेडियम की आशाजनक सांद्रता पाई है?
A) मेघालय
B) मणिपुर
C) मिजोरम
D) अरुणाचल प्रदेश

Q: नासा ने किसके अध्ययन के लिए EUVST और EZIE मिशनों को मंजूरी दी है?
A) शनि ग्रह का वलय
B) बृहस्पति मेघ निर्माण
C) मंगल पर जीवन
D) सूर्य और मौसम प्रणाली

Today Quiz
Q. बीते दिनो भारत मे कीचड़ प्रबंधन के लिए किस देश ने NMGC के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
A) जापान
B) चीन
C) नॉर्वे
D) नेपाल

 Download PDF With Answer

Leave a Reply