14 NOV 2021 Daily Current Affairs PDF Download

Q: भारत और किस देश के बीच सैन्य अभ्यास शक्ति 2021 का छठा संस्करण नवंबर में फ्रेजस में आयोजित होगा?
A) चीन
B) जापान
C) अमेरिका
D) फ्रांस
Q: हाल ही में भारतीय नौसेना और ‘रॉयल थाई नौसेना’ के बीच ‘इंडिया-थाईलैंड कोऑर्डिनेटेड पैट्रॉल’ (इंडो-थाई कॉर्पेट) का कौनसा संस्करण आयोजित किया गया।
A) 28वां
B) 30वां
C) 32वाँ
D) 34वाँ
Q: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने को निवेशकों के लिए किस की दो पहलों (खुदरा प्रत्यक्ष योजना और एकीकृत लोकपाल योजना) को लांच किया।
A) भारतीय रिजर्व बैंक
B) आईसीआईसीआई बैंक
C) पंजाब नेशनल बैंक
D) गृह मंत्रालय
Q: किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने ‘सेफ स्त्री’ और ‘माई कानून’ नाम से दो साइबर सुरक्षा अभियान शुरू किए हैं?
A) इंस्टाग्राम
B) गूगल
C) फेसबुक
D) अमेज़न
Q: उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) द्वारा मापी गई खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में बढ़कर कितना प्रतिशत हो गई।
A)  8.48 %
B)  6.48 %
C)  5.48 %
D)  4.48 %
Q: हाल ही निम्न में से कौन राज्यसभा के महासचिव चुने गए हैं
A) घनश्याम तिवारी
B) अनिल सिंघवी
C) विजय गौतम
D)  पी.सी. मोदी
Q: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस शहर में देश में पहला आईएसओ-9001 सर्टिफाइड रेलवे स्टेशन “रानी कमलापति स्टेशन” का उद्धाटन करेंगे?
A)पुणे
B)मुंबई
C)कोलकाता
D)भोपाल
Q: निम्न में से किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री राजा चारी के नेतृत्व वाले क्रू 3 मिशन को लॉन्च किया है?
A)इसरो
B)डीआरडीओ
C)स्पेसएक्स
D)ईसा
Q: किस केंद्रीय मंत्रालय ने भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में ‘न्यूट्रीशन स्मार्ट विलेज’ कार्यक्रम की घोषणा की है?
(a) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
(c) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय
Q: 13 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विश्व दयालुता दिवस
B)विश्व विज्ञान दिवस
C)विश्व ज्ञान दिवस
D)विश्व शिशु दिवस
Q: हॉकी इंडिया ने किस राज्य में होने वाले अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2021 के लिए विवेक सागर प्रसाद को कप्तान चुना है?
A)केरल
B)गुजरात
C)महाराष्ट्र
D)ओडिशा
Today Quiz
Q: हाल ही में किस राज्य द्वारा बथुकम्मा उत्सव का आयोजन किया गया था
A) केरल
B) तेलंगाना
C) आंध्र प्रदेश

D) कर्नाटक

Download PDF With Answer

Leave a Reply