11 feb 2022 daily current affairs

Q: हाल में घोषित ‘पर्वतमाला’ कार्यक्रम का क्या उद्देश्य है?
(a) हर पहाड़ी गांवों को पीने का पानी उपलब्ध कराना
(b) पहाड़ी गांवों में सामान्य सेवा केंद्र स्थापित करना
(c) रोपवे के माध्यम से कनेक्टिविटी प्रदान करना
(d) पहाड़ी क्षेत्रों में डीटीएच के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना

Q: किस संस्थान ने अपने कैंपस में जल प्रबंधन एवं नीति केंद्र ‘एक्वामैप’ (AquaMAP) की स्थापना की है?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी हैदराबाद
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) आईआईटी बॉम्बे

 

Q: फरवरी 2024 में किस शहर में वार्षिक कार महोत्सव ‘कोडियाल थेरू’ मनाया गया?
(a) कांचीपुरम
(b) तिरुपति
(c) मंगलुरु
(d) त्रिशूर

Q: सेल्सफोर्स ग्लोबल इंडेक्स के हिस्से के रूप में सर्वेक्षण किए गए 19 देशों में से किस देश ने डिजिटल तत्परता पर सर्वोच्च स्कोर प्राप्त किया है?
(a) भारत
(b) यूएसए
(c) जापान
(d) जर्मनी

Q: हाल ही में किस को आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा ‘10,000 फीट से अधिक ऊँचाई पर स्थित विश्व की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग’ के रूप में प्रमाणित किया गया है।
A) रोहतांग सुरंग
B) अटल सुरंग
C) मेनाल सुरंग
D) रेवा सुरंग

Q: वर्ष 2019 से दलहन के महत्त्व को चिह्नित करने और आम लोगों में उसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये प्रतिवर्ष को विश्व दलहन दिवस मनाया जाता है
A) 10 फरवरी
B) 9 फ़रवरी
C) 8 फरवरी
D) 7 फरवरी
Q: आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने अपनी टीम का क्या नाम रखा है?
A)पुणे टाइटंस
B)अहमदाबाद टाइटंस
C)गुजरात टाइटंस
D)गुजरात स्ट्राइकर

Q:: हाल ही में कौन सा केंद्र शासित प्रदेश राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली के साथ जुड़ने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है?
A)दिल्ली
B)मुंबई
C)पुणे
D)जम्मू-कश्मीर

Q: किस मंत्रालय द्वारा 15-16 फरवरी, 2024 को ‘रीइमेजिनिंग म्यूजियम इन इंडिया’ पर अपनी तरह का पहला वैश्विक शिखर सम्मेलन आयोजित किया जायेगा ।
A) पर्यावरण मंत्रालय
B) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय
C) रक्षा मंत्रालय
D) इनमे से कोई नहीं

Q: INSAT-4B, किस देश का एक संचार उपग्रह है, जिस को निष्क्रिय कर दिया है।
A) चीन
B) भारत
C) रूस
D) जापान

Q: UNEP ने अपने ‘माझी वसुंधरा’ अभियान का समर्थन करने के लिए किस सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
A) हरियाणा
B) महाराष्ट्र
C) बिहार
D) केरल

Q: भारत का पहला व्यावसायिक स्तर का बायोमास आधारित हाइड्रोजन संयंत्र किस राज्य के खंडवा जिले में स्थापित होगा।
A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) बिहार
D) केरल

Today Quiz
Q: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 46 वीं बैठक कहा संपन्न हुई है
A) नई दिल्ली
B) पुणे
C) मुंबई
D) काठमांडू

Download PDF With Answer

Leave a Reply