Q: ‘स्माइलः आजीविका और उद्यम के लिए सीमांत व्यक्तियों की सहायता’ योजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा शुरू की गई है।
2. यह योजना ट्रांसजेंडर समुदाय को कल्याणकारी उपाय प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है।
3. यह योजना भीख मांगने के कार्य में संलग्न लोगों को कल्याणकारी उपाय प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है।
4. उपरोक्त सभी सही है!
Q: आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता संख्या (ABHA number) को आरोग्य सेतु के साथ एकीकृत कर दिया गया है। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता संख्या है:
(a) 16-अंकीय विशिष्ट संख्या
(b) 10-अंकीय विशिष्ट संख्या
(c) 12-अंकीय विशिष्ट संख्या
(d) 14 अंकीय विशिष्ट संख्या
Q: भारतीय सेना ने किस स्थान पर “सैन्य रणक्षेत्रम” नामक अपनी तरह का पहला हैकाथॉन कार्यक्रम आयोजित किया?
(a) महू, मध्य प्रदेश
(b) दापोडी, महाराष्ट्र
(c) वेलिंगटन, तमिलनाडु
(d) नांगलोई, दिल्ली
Q: क्वाड विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक फरवरी 2024 में कहां आयोजित हुई?
(a) ओसाका
(b) न्यूयॉर्क
(c) नई दिल्ली
(d) मेलबर्न
Q: वन ओशन समिट 2024 किस शहर में आयोजित किया गया।
A) नई दिल्ली
B) बिजिंग
C) ब्रेस्ट
D) सिंगापुर
Q:: केंद्र सरकार ने हाल ही में किस वर्ष तक कृषि क्षेत्र में डीजल को अक्षय ऊर्जा से बदलने का लक्ष्य रखा है?
A)2024
B)2024
C)2024
D)2025
Q: वरिष्ठ अधिकारी एस किशोर को हाल ही में किस आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
A)निति आयोग
B)योजना आयोग
C)शिक्षा आयोग
D)कर्मचारी चयन आयोग
Q: 13 फरवरी को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विश्व रेडियो दिवस
B)विश्व डाक दिवस
C)विश्व विज्ञान दिवस
D)विश्व भाषा दिवस
Q:: भारतीय राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल किस दिन को सरोजिनी नायडू की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
A) 11 फरवरी
B) 12 फरवरी
C) 13 फरवरी
D) 14 फरवरी
Today Quiz
Q: केथरीन रसेल को किस अंतराष्ट्रीय संगठन का प्रमुख नियुक्त किया गया?
A) यूनिसेफ़
B) युनेस्को
C) वर्ल्ड बैंक
D) नाबार्ड