14 dec 2021 daily current affairs

Q: विश्व प्रसिद्ध गॉथिक उपन्यास ‘इंटरव्यू विद द वैम्पायर’ की लेखिका जिनका हाल ही में 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
A) केथरीन स्मिथ
B) सुनीई वरिसल
C) ऐनी राइस
D) डेनी लेपुर
Q: किस को ‘रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स’ (RIBA) द्वारा ‘रॉयल गोल्ड मेडल-2024’ प्रदान किया, जो कि वास्तुकला के लिये विश्व का सर्वोच्च सम्मान है।
A) बालकृष्ण दोशी
B) अनूप जैन
C) नुकज शर्मा
D) रवीश कुमार
Q: भारत सरकार ने किस के साथ एक एयर बबल समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत सभी पात्र यात्रियों को दोनों देशों के बीच यात्रा करने की अनुमति होगी।
A) रूस
B)जापान
C) चीन
D) ऑस्ट्रेलिया
Q: बक्सा टाइगर रिजर्व जो हाल की खबरों में देखा गया है किस जगह स्थित है
A) हरियाणा
B) राजस्थान
C) गुजरात
D) पश्चिम बंगाल
Q: इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (IMD) वर्ल्ड कॉम्पिटिटिव सेंटर ने अपनी “वर्ल्ड टैलेंट रैंकिंग रिपोर्ट” प्रकाशित की। रिपोर्ट में भारत कौनसे स्थान पर है।
A) 46वें
B) 50वें
C) 56वें
D) 67वें
Q: किस ने भारत में शहरी सेवाओं में सुधार के लिए 2653.05 करोड़ रुपये (350 मिलियन डालर) के नीति-आधारित ऋण को मंजूरी दी है।
A) विश्व बैंक
B) यूनेस्को
C)एशियाई विकास बैंक
D) नाबार्ड बैंक
Q: मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब निम्न में से किस भारतीय ने जीत लिया है?
A)हरनाज कौर संधू
B)लारा दत्ता
C)एंड्रिया मेज़ा
D)जोजिबिनी टूंजी
Q: नीति आयोग ने जम्मू-कश्मीर में कितने अटल टिंकरिंग लैब (ATL) स्थापित करने की योजना बनाई है?
A) 1000
B). 2000
C). 3000
D). 4000
Q: दिसंबर में आयोजित 16वीं UIC विश्व सुरक्षा कांग्रेस 2021 का संबंध किससे था?
(a) दूरसंचार सुरक्षा
(b) रेलवे सुरक्षा
(c) हवाई यात्रा सुरक्षा
(d) समुद्री सुरक्षा
Q: किसने अपना संस्मरण “जस्टिस फॉर द जज” शीर्षक से लिखा है?
(a) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
(b) न्यायमूर्ति एसए बोबडे
(c) न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा
(d) न्यायमूर्ति एचएल दात्तू
Today Quiz
Q: निम्न में से किस दिन को अक्षय ऊर्जा दिवस के रूप में मनाया जाता है
A) 15 जुलाई
B) 18 अगस्त
C) 20 अगस्त

D) 19 सितंबर

Download PDF With Answer

Leave a Reply