11 Dec 2021 Daily Current Affairs PDF

Q: मध्य प्रदेश सरकार ने किस शहर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने के लिए अधिसूचना जारी की।
A) भोपाल
B) इंदौर
C) दोनों मे
D) खजुराहो
Q: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को किस राज्य के बलरामपुर जिले में 9,802 करोड़ रुपये की सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे।
A) मध्यप्रदेश
B) बिहार
C) राजस्थान
D) उत्तर प्रदेश
Q: विद्युत मंत्रालय “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत 8 से 14 दिसंबर 2021 तक किस रूप मे मना रहा है।
A) सडक सुरक्षा सप्ताह
B) ऊर्जा संरक्षण सप्ताह
C) सोलर सप्ताह
D) भूमि सरक्षण सप्ताह
Q: किस राज्य की कैबिनेट ने कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए “आत्म निर्भर कृषक विकास योजना” को मंजूरी दे दी है।
A) मध्यप्रदेश
B) बिहार
C) राजस्थान
D) उत्तर प्रदेश
Q: हाल ही मे किस ने ‘एट होम इन द यूनिवर्स’ शीर्षक की एक नई पुस्तक लिखी है?
A) बाल कृष्ण मधुर
B) अरुन्दती रॉय
C) चेतन भगत
D) सुरेश मेनान
Q: एशिया पावर इंडेक्स 2021 में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
A)पहले
B)दुसरे
C)तीसरे
D)चौथे
Q: पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री सुरपिया साहू द्वारा किस राज्य में स्थित “काज़ुवेली वेटलैंड” को 16 वां पक्षी अभयारण्य घोषित किया गया है?
A)केरल
B)गुजरात
C)महाराष्ट्र
D)तमिलनाडु
Q: 10 दिसम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विश्व मानवाधिकार दिवस
B)विश्व विज्ञान दिवस
C)विश्व शिक्षा दिवस
D)विश्व महिला दिवस
Q: हाल ही में राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के महिलाओं के कितने किग्रा वर्ग में भारत की झिली डालाबेहड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है?
A)42 किग्रा वर्ग
B)49 किग्रा वर्ग
C)55 किग्रा वर्ग
D)58 किग्रा वर्ग
Q: हाल ही में राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के कितने किग्रा वर्ग में भारत के संकेत महादेव सरगर ने स्वर्ण मेडल जीता है?
A)42 किग्रा वर्ग
B)49 किग्रा वर्ग
C)55 किग्रा वर्ग
D)58 किग्रा वर्ग
Q: जर्मनी के नए चांसलर के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) ओलाफ शोल्ज
(b) वोल्फगैंग श्मिट
(c) रॉबर्ट हैबेक
(d) मार्टिन शूल्ज़ो
Today Quiz
Q: बीते दिनों निम्न में से किसे पुन: राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग का अध्यक्ष चुना गया था
A) सुधीर मेहता
B) अनिल गोस्वामी
C) प्रियंक कानूनगो

D) अधीर रंजन

Download PDF With Answer

Leave a Reply