13th August 2020 Daily Hindi Current Affairs pdf download

Q.विश्व भर में प्रत्येक वर्ष किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) के रूप में मनाया गया है,
A) 10 अगस्त
B) 11 अगस्त
C) 12 अगस्त
D) 13 अगस्त

Q.किस देश में भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस (Kamala Harris) को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नामित किया है।
A) रूस
B) जापान
C) अमेरिका
D) चीन

Q.हाल ही में किस ने सूखे, अत्यधिक वर्षा या बिन मौसम बरसात के कारण फसल नुकसान का सामना करने वाले किसानों के लिये मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना की शुरुआत की है।
A) हरियाणा सरकार
B) गुजरात सरकार
C) महाराष्ट्र सरकार
D) राजस्थान सरकार
Q. कौनसी भारतीय एयरोस्पेस स्टार्ट अप एक ऊपरी चरण के रॉकेट इंजन का परीक्षण करने वाली देश कि पहली निजी कंपनी बन गई
A) रिलायंस इंडस्ट्रीज़
B) टाटा मोटर्स
C) स्काईरुट एयरोस्पेस
D) सुजुकी मोटर्स

Q.सडक यातायात संकेतों (ट्रैफिक सिग्नल्स ) में महिलाओं का चित्र दर्शाने वाला भारत का प्रथम शहर कौन सा है?
A)चेन्नई
B) कोलकाता
C) बंगलुरू
D) मुंबई

 

Q. किस ने भारत में कांटेक्टलैस और पेमेंट के लिए भारत पहला पॉकेट एंड्रॉइड पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) डिवाइस लॉन्च किया है
A) अमेज़न
B) गूगल
C) पेटीएम
D) जिओ

Q.नाबार्ड के पूर्व प्रमुख जिन को कैपिटल इंडिया फाइनेंस लिमिटेड का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
A) रघु सोलंकी
B) r.के वर्मन
C) हर्ष कुमार भानवाला
D) संदीप सिंह

Q. हाल ही 2019 के ACJ पत्रकारिता पुरस्कारों की घोषणा हुईं, के संदर्भ में सही कथन चुनिए
A)नितिन सेठी-एशियन – कॉलेज ऑफ़ जर्नलिज्म (ACJ) अवार्ड
B)शिव सहाय सिंह – के. पी. नारायण कुमार मेमोरियल अवार्ड
C) A & B दोनों सही है
D) इनमे से कोई नहीं

Q.केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर ने ‘Connecting, Communicating, Changing’ नामक पुस्तक का अनावरण किया। पुस्तक किसके बारे में है
A) एम. वेंकैया नायडू
B) नरेंद्र मोदी
C) सुषमा सवराज
D) M.S. धोनी

Q.चेन्नई और अंडमान-निकोबार द्वीपों को जोड़ने वाली ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क की लंबाई कितनी है?
A) 1121 किलोमीटर
B) 1323 किलोमीटर
C) 2313 किलोमीटर
D) 2717 किलोमीटर

Q.आईसी-इम्पैक्ट वार्षिक शोध सम्मेलन किनके बीच आयोजित हुआ?
A) भारत-कनाडा
B) भारत-कंबोडिया
C) भारत-चीन
D) भारत-कैरिबियन समुदाय

Q.वैज्ञानिकों ने माथेरन में 125 वर्षों के पश्चात तितली की 140 दुर्लभ प्रजातियों को खोजा है। माथेरन किस राज्य में स्थित है?
A) केरल
B) तमिलनाडु
C) महाराष्ट्र
D) कर्नाटक

Today Quiz
Q. आत्मनिर्भर भारत अभियान का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए भारत ने किस संगठन के साथ समझौता किया था ?
A) यूनेस्को
B) यूनिसेफ
C) विश्व बैंक
D) स्विस बैंक

Download pdf with answer

Leave a Reply