24 April 2020 Current Affairs In Hindi PDF WITH ANSWER

Q. किस दिन को प्रतिवर्ष वैश्विक स्तर पर अंग्रेजी भाषा दिवस मनाया जाता है।
A) 21 अप्रैल
B) 22 अप्रैल
C) 23 अप्रैल
D) 24 अप्रैल

Q.22 अप्रैल, 2020 को किस ने अपने पहले सैन्य उपग्रह नूर (Noor) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।
A) जापान
B) रूस
C) भारत
D) ईरान

Q.हाल ही में सीमा सड़क संगठन (BRO) ने देश के बाकी हिस्सों से पंजाब के कासोवाल एन्क्लेव को जोड़ने के लिये किस नदी पर 484 मीटर लंबे एक नए स्थायी पुल का निर्माण किया है।
A) कावेरी
B) नर्मदा
C) रावी नदी
D) कृष्णा नदी

Q.केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने नई दिल्ली में ई-लर्निंग सामग्री को विकसित करने और उसमें योगदान करने के लिये कौनसा कार्यक्रम का शुभारंभ किया
A) विद्यादान 2.0 (VidyaDaan 2.0)
B) सर्व शिक्षा 2.0
C) डिजिटल शिक्षा
D) लाइव शिक्षा

Q.हाल ही में पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने स्मार्ट सिटीज़ मिशन के तहत किस नाम से एक मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया है।
A) Save-Bhart
B) संयम’ (Saiyam)
C) HelpFor Covid
D) Corona-गो

Q.किस सरकार ने COVID -19 से लड़ने के लिए “आप्तमित्र” मोबाइल एप और हेल्पलाइन शुरू की है।
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) बिहार
D) कर्नाटक

Q.विश्व चैंपियन पी.वी. सिंधु को किस अभियान का एम्बेसडर नामित किया गया।
A) सेव इंडिया
B) आई एम बैडमिंटन
C) हार्दिक घर खाना
D) बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ

Q. विश्व पुस्तक तथा कॉपीराइट दिवस प्रतिवर्ष किस दिन को मनाया जाता है।
A) 21 अप्रैल
B) 22 अप्रैल
C) 23 अप्रैल
D) 24 अप्रैल

Q.इंटरनेशनल मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (IMMA) ने बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक जिन्हे 2 साल के लिए अपना नया अध्यक्ष नियुक्त्त किया है
A) राकेश शर्मा
B) रोहन मलाल
C) अनीश गुप्ता
D) सूरज देव

Q.भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस, किस देश का पहला पूर्ण डिजिटल बैंक लॉन्च करेगी?
A). पाकिस्तान
B) इराक
C)इज़रायल
D) रूस

Q.केंद्र सरकार ने देशभर में स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे हमलों के मद्देनजर हाल ही में एक अध्यादेश जारी किया, जिसके तहत अब दोषियों को कितने साल तक की सजा हो सकती है?
A) दस साल
B) आठ साल
C) बीस साल
D)सात साल

Today Quiz
Q. बीते दिनो भारत द्वारा परिक्षणित K-4 बैलेस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता कितनी है
A) 2500km
B) 3000km
C) 3500km
D) 4000 km

Download PDF With Answer

Leave a Reply