13 DEC 2021 Daily Current Affairs PDF

Q: कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विस लिमिटेड (CESL) और वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट के सहयोग से किस ने “ई-सवारी इंडिया इलेक्ट्रिक बस गठबंधन” लॉन्च किया।
A) रक्षा मंत्रालय
B) नीति आयोग
C) सयुक्त राष्ट्र
D) यूनिसेफ़
Q: निम्न में से किस कंपनी ने वर्ष 2024 तक 1 लाख से अधिक शिक्षार्थियों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से “साइबर सुरक्षा कौशल कार्यक्रम” शुरू किया है?
A)फेसबुक
B)ट्विटर
C)माइक्रोसॉफ्ट
D)गूगल
Q: निम्न में से कौन सी भारत की पहली एयरलाइन है जिसने ESG रिपोर्ट लॉन्च की है?
A)किंगफ़िशर
B)इंडिगो
C)एयर इंडिया
E)एयर गो
Q:: हाल ही में ‘भगवान बुद्ध भारत शांति एवं पर्यटन मित्र पुरस्कार 2021’ से किसे सम्मानित किया गया है?
A. गौतम गंभीर
B. राजेंद्र गौतम
C. मनीष सिसोदिया
D. कपिल सिब्बल
Q: IXPE मिशन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह नासा की अंतरिक्ष वेधशाला है।
2. मिशन का उद्देश्य खगोलीय पिंडों का अध्ययन करना है।
3. इसे स्पेसएक्स फाल्कन 9 लॉन्च व्हीकल पर लॉन्च किया
4. सभी सही है
Q: किस देश में 2008 के बाद जन्म लेने वाला कोई भी व्यक्ति अपने जीवनकाल में सिगरेट या तंबाकू उत्पाद नहीं खरीद पाएगा?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) स्वीडन
(c) आयरलैंड
(d) न्यूजीलैंड
Q: भारतीय मूल के उस चिकित्सक का क्या नाम है, जिन्हें नासा ने भविष्य के मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना है?
(a) अनिल मेनन
(b) सतीश कार्तिकेय
(c) सौरभ काक
(d) नीतीश राजन
Q: किस अंतरिक्ष एजेंसी ने अपना पहला लेजर संचार प्रणाली LCRD लॉन्च किया है?
(a) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
(b) जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी
(c) नासा
(d) इसरो
Q: भारत ने 15 वर्षों में पहली बार लीग ऑफ अरब स्टेट्स को खाद्य निर्यात में किस देश को पीछे छोड़ दिया है?
(a) चीन
(b) यूएसए
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) ब्राजील
Today Quiz
Q: बीते दिनों शांतिलाल जैन किस बैंक के नए एमडी और सीईओ के रूप में चुने गए थे?
A) इंडियन बैंक
B) यूको बैंक
C) आईसीआईसीआई बैंक

D) देना बैंक

download pdf with answer

Leave a Reply