20 dec 2020 daily current affairs pdf download

Q. हाल ही में भारत सरकार ने E20 ईंधन को अपनाने के लिए एक प्रस्ताव रखा है। के संदर्भ में कौनसा तथ्य सही है
A) E20 ईंधन 20% इथेनॉल और गैसोलीन का मिश्रण है।
B)भारत में वर्तमान में मिश्रण का स्वीकार्य स्तर 10% इथेनॉल है।
C) A&B दोनों सही है
D) इनमे से कोई नहीं

Q. भारत ने वायुसेना की निगरानी क्षमता में सुधार करने के लिए 6 नए ‘एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल प्लेन’ का निर्माण करने का फैसला लिया है। इस विमानों का निर्माण किस के द्वारा किया जायेगा।
A) लार्सन एंड टर्बो
B) टाटा कंस्ट्रक्शन
C) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)
D) भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड

Q.मानव स्वतंत्रता सूचकांक, 2020 में भारत को कौनसा स्थान मिला है
A) 109वां
B) 185वां
C) 156वां
D) 111वां

Q. हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने “बेंगलुरु मिशन 2024” लॉन्च किया। जिसका उद्देश्य –
A) शहर के बुनियादी ढांचे का कायाकल्प करना
B) महिला सुरक्षा को बढ़ावा
C) स्कूली शिक्षा में सुधार
D) गरीबो को आर्थिक सहायता

Q: हाल ही में स्किल इंडिया ने किस शहर में उर्जा पावर में कौशल विकास के लिए पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया।
A) नई दिल्ली
B) गुरुग्राम
C) जयपुर
D) मुंबई

Q: नॉर्थ ईस्ट पावर प्रोजेक्ट, NERPSIP जो हाल ही में खबरों में था, किस संगठन द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है?
A) इसरो
B) ntpc
C) bhel
D) पावरग्रिड

Q. किस दिन को गोवा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) 17 दिसंबर
B) 18 दिसंबर
C) 19 दिसंबर
D) 20 दिसंबर

 

Q. हाल ही Co-WIN सुर्खियों में रहा है, क्या है?
A) कोविड वेक्सीन
B) मोबाइल ऐप्प
C) कोरोना टेस्ट
D) इनमे से कोई नहीं

Q. किस शहर में 5,850 करोड़ रुपये के निवेश से मेगा लेदर पार्क स्थापित किया जाएगा । जो देश का पहला मेगा लेदर पार्क होगा !
A) गुरुग्राम
B) लखनऊ
C) कानपुर
D) आगरा

 

Q: दिग्गज उद्योगपति जिन को फिलिस्तीनियों सहित क्षेत्र में स्थिरता और शांति को प्रोत्साहित करने वाले नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इंडो-इज़राइल चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सम्मानित किया
A) ओम बिरला
B) रतन टाटा
C) मुकेश अंबानी
D) अजीम प्रेम जी

Q. किस ने उत्तर प्रदेश में ग्रामीण बिजली वितरण नेटवर्क को अत्याधुनिक बनाने के लिए भारत सरकार के साथ 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए
A) विश्व बैंक
B) नाबार्ड बैंक
C) एशियाई विकास बैंक (ADB)
D) इंडियन बैंक
Today Quiz
Q. निम्न में से किस ने बीते महीने तुर्की ग्रैंड प्रिक्स 2020 का खिताब अपने नाम किया ?
A) रोजर फेडरर
B) लुइस हेमिल्टन
C) हुसैन बोल्ट
D) लेमरॉक शान

Download PDF With Answer

Leave a Reply