12th Sept 2020 Daily Hindi Current Affairs PDF Download

Q.हाल ही में किस ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख डाक योजनाओं की सार्वभौमिक कवरेज सुनिश्चित करने के लिये ‘फाइव स्टार विलेज स्कीम’ की शुरुआत की है।
A) वित्त मंत्रालय
B) बाल विकास मंत्रालय
C) विश्व बैंक
D) भारतीय डाक विभाग

Q.हाल ही में शोधकर्त्ताओं ने गोवा के नेत्रावली वन्यजीव अभयारण्य में किसकी एक नई प्रजाति ‘वैभव प्रोटानिल्ला’ (Vaibhav’s Protanilla) की खोज की है।
A) सर्प
B) गोरिल्ला
C) मकड़ी
D) चींटी

Q.हाल ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रक्षा क्षेत्र के लिये एक नई प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति को मंज़ूरी दी है, इस में ऑटोमैटिक रूट के तहत रक्षा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की सीमा को 49% से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है।
A) 85%
B) 56%
C) 65%
D) 74%
Q. हाल ही COVID-19 महामारी सहित अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय विकास पर आयोजित 10वें पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया।
A) प्रधानमंत्री मोदी
B) राजनाथ सिँह
C) अरुण जेटली
D) विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन

Q. कौनसी कम्पनी 200 बिलियन डॉलर के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है
A) एयरटेल
B) रिलायंस
C) महिंद्रा
D) पेटीम

Q.हाल में किस उद्देश्य से ‘सरोद-पोर्ट्स’ की शुरूआत की गई है?
A) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ावा देने हेतु
B) आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने हेतु
C) सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु
D) समुद्री विवाद समाधान हेतु

.
Q. CRISIL ने वित्त वर्ष 2024-22 में भारत की GDP दर कितना प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।
A) 7%
B)8%
C)9%
D) 10%

 

Q.केंद्र सरकार ने हुबली के रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए हुबोलियों की लंबे समय से उठ रही मांग को पूरा कर नया नाम क्या रखा रख दिया
A) श्री सिद्धरूधा स्वामीजी रेलवे स्टेशन
B) अब्दुल कलाम रेलवे स्टेशन
C) जफर शाह रेलवे स्टेशन
D) इनमे से कोई नहीं

Q. बॉलीवुड के जिस प्रसिद्ध अभिनेत्री को महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ दल के राजनेताओं के साथ विवाद के मद्देनज़र गृह मंत्रालय द्वारा वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है-
A)कंगना रनौत
B) दीपिका पादुकोण
C) प्रति जंटा
D) करीना कपूर

Q. आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक की ताजा रपट में भारत 26 स्थान नीचे खिसक कर कोनसे स्थान पर आ गया है
A) 105वें
B) 39वें
C) 78वें
D) 98वें

Q. इंडियन राइटर अनुराधा रॉय को उनकी कौन सी किताब के लिए विश्व के सबसे महंगे इंटरनेशनल डबलिन लिटरेसी अवार्ड 2020 के लिए चुना गया है?
A)आल द लाइव्स वी नेवर लिव्ड
B)स्लेप्पिंग ओन जुपिटर
C) आल द लाइव्स वी नेवर लिव्ड
D) इनमे से कोई नहीं

 

Q. विश्व के टॉप 10 एयरलाइन स्टॉक्स लिस्ट में भारत की कौन सी एकमात्र कम्पनी शामिल है?
A)एयर इंडिया
B)एयर एशिया
C)इंडिगो
D) इंडियन एयरलाइंस

Q. किस संगठन/संस्थान ने ‘फाइव स्टार विलेज’ स्कीम आरंभ किया है?
a) नाबार्ड
(b) भारतीय रेलवे
(c) डाक विभाग
(d) नीति आयोग

Today Quiz
Q. बीते दिनो भारत सरकार ने टी-90 टेंको के लिए 1512 माइन पलाउ खरीदने हेतु किसके साथ 557 करोड रुपए का अनुबंध किया है
A) भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड(BHEL)
B) भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML)
C) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड(HAL)
D) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड(BEL)

Download PDF With Answer

Leave a Reply