Q. ISRO 7 नवंबर को ‘ईओएस-01’ (EOS-01) नामक अपने ‘अर्थ ऑब्ज़र्वेशन सैटेलाइट’ को किस रॉकेट के माध्यम से से लॉन्च किया जाएगा।
A) पीएसएलवी-सी 42
B) पीएसएलवी-सी 43
C) पीएसएलवी-सी 47
D) पीएसएलवी-सी 49
Q.28 अक्टूबर, 2020 को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री जिन्होंने 19वीं SCO विदेश व्यापार और आर्थिक मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की।
A) निर्मला सीतारमण
B) डॉ हर्ष वर्धन
C) श्री पीयूष गोयल
D) शशांक पारीक
Q. कौनसा राज्य सोलह कृषि वस्तुओं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है।
A) हरियाणा
B) केरल
C) बिहार
D) राजस्थान
Q. ISRO किसके सहयोग से 2024 में NISAR उपग्रह को लॉन्च करेगा
A) नासा
B) डीआरडीओ
C) स्पेसएक्स
D) इनमे से कोई नहीं
Q. किस के सहयोग से SBI कार्ड ने एक संपर्क रहित बहुउद्देश्यीय कार्ड लॉन्च किया जो क्रेडिट कार्ड और मेट्रो स्मार्ट कार्ड के रूप में कार्य कर सकता है.
A) कोलकाता मेट्रो
B) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन
C) जयपुर मेट्रो कारपोरेशन
D) मुंबई मेट्रो
Q. हाल ही प्रकाशित नई किताब “नाइट ऑफ द रेस्टलेस स्पिरिट्स: स्टोरीज फ्रॉम 1984” किसने लिखी है।
A) सुरेश बेनीवाल
B) रोशन साहू
C) सरबप्रीत सिंह
D) अमित मिश्रा
Q.हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के दिग्गज नेता केशुभाई पटेल का निधन हो गया है?
A) कर्नाटक
B) गुजरात
C). राजस्थान
D). पंजाब
Q.यूएन ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन अवार्ड 2020 किसने जीता है?
A) ग्रीनपीस
B) ग्रेटा थुनबर्ग
C) नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन
D) ग्लोबल हिमालयन एक्सपीडिशन
Q.निम्न में से किस अकादमी ने वैज्ञानिक डॉ. सतीश मिश्रा को “डॉ तुलसी दास चुघ अवार्ड-2020” से सम्मानित करने की घोषणा की है?
A)राष्ट्रीय संगीत अकादमी
B)राष्ट्रीय शिक्षा अकादमी
C)राष्ट्रीय सांस्कृतिक अकादमी
D)राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी
Q.आदित्य पुरी के जगह शशिधर जगदीशन ने हाल ही में किस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर पदभार संभाला है?
A)बैंक ऑफ़ बड़ोदा
B)यस बैंक
C)एचडीएफसी बैंक
D)भारतीय स्टेट बैंक
Q.29 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विश्व स्ट्राइक दिवस
B)विश्व स्ट्रोक दिवस
C)विश्व आन्दोलन दिवस
D)विश्व समझोता दिवस
Today Quiz
Q. 14 सितम्बर को पूरे भारत में कौनसा दिवस मनाया जाता है
A) भाषा दिवस
B) विज्ञानं दिवस
C) हिंदी दिवस
D) महिला सुरक्षा दिवस