7 मई 2020 करंट अफेयर्स, Daily Current Affairs, Hindi Current gk, Today News, Aaj ki News, May Current

Q.भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की 104वीं जयंती मनाई गई, इनके संदर्भ मे कौनसा सही है
A) वर्ष 1972 में वे पंजाब के मुख्यमंत्री नियुक्त हुए
B) वर्ष 1982 से 1987 तक देश के राष्ट्रपति रहे
C) उपरोक्त दोनों सही है
D) इनमे से कोई नहीं

Q. किस ने हैनान प्रांत के दक्षिणी द्वीप से एक अंतरिक्ष रॉकेट ‘द लांग मार्च 5बी’ (The Long March 5B) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।
A) जापान
B) रूस
C) चीन
D) भूटान

Q.हाल में कर्नाटक उच्च न्यायालय में एक अतिरिक्त न्यायाधीश की नियुक्ति को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी। किसी उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
A) भारत का राष्ट्रपति
B) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
C) राज्य उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
D) राज्य का राज्यपाल
Q.ऑपरेशन ‘समुद्र सेतु’ के तहत विदेशों से भारतीयों को लाने के लिए भारतीय नौसेना ने किन जहाजों को तैनात किया ?
A) INS सहयाद्रि व INS घडि़याल
B) INS जलाश्व व INS मगर, व INS शार्दुल
C) INS घडि़याल एवं INS जलाश्व
D) आईएनएस मगर एवं आईएनएस केसरी

Q.हाल में गरूड़ पोर्टल किस उद्देश्य से आरंभ किया गया?
A) विदेशों में रह रहे भारतीयों को पंजीकृत करने के लिए
B) ड्रोन संचालन नियमों में छूट देने के लिए
C) आवश्यक वस्तुओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए
D) विदेशों में रह रहे भारतीयों को वापस लाने के लिए

Q.अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय मूल के अशोक माइकल पिंटो को किस पद पर नियुक्त किया है?
A) विश्व व्यापार संगठन में अमेरिकी प्रतिनिधि
B) यूरोपीय संघ में अमेरिकी दूतावास
C) आईबीआरडी (IBRD) के प्रतिनिधि
D) विश्व स्वास्थ्य संगठन में अमेरिकी प्रतिनिधि

Q. किस राज्य सरकार ने “निगाह” नामक एक नया कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है।
A) हिमाचल प्रदेश
B) हरियाणा
C) राजस्थान
D) बिहार

Q. हाल ही मे किस दिन को विश्व अस्थमा दिवस मनाया गया है
A)1 मई
B) 2 मई
C) 3 मई
D)5 मई

Q.आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर जिनको वर्ष 2020 के यंग कैरियर अवार्ड इन नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी से सम्मानित किया गया है।
A) अशोक बंसल
B) सौरभ लोढ़ा
C) संतोष सिन्हा
D) इनमे से कोई नहीं
Q.किस राज्य सरकार द्वारा “Exit App” नामक एक नई ऐप लॉन्च की गई है।
A) हिमाचल प्रदेश
B) हरियाणा
C) राजस्थान
D) प. बंगाल

Today Quiz
Q. जनवरी में किस देश ने गजनवी मिसाइल का सफल परीक्षण किया था
A)चीन
B) जापान
C) भारत
D)पाक

Download pdf with answer

Leave a Reply