23 dec 2021 daily current affairs pdf with answer

Q: ओडिशा के मुख्यमंत्री ने टी-सेतु का उद्घाटन किया, जो की ओडिशा का सबसे लंबा पुल है,किस नदी पर बना है
A) व्यास
B) कावेरी
C) नर्मदा
D) महानदी

Q: किस राज्य की सरकार 25 दिसंबर को महत्वाकांक्षी ‘मुफ्त स्मार्टफोन योजना’ शुरू करने के लिए तैयार है
A) हरियाणा
B) उत्तर प्रदेश
C) बिहार
D) गुजरात

 

Q: भारत सरकार और किस ने सूरत मेट्रो रेल परियोजना के लिए 442.26 मिलियन यूरो के ऋण पर हस्ताक्षर किए?
(a) विश्व बैंक
(b) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(c) आईएमएफ
(d) जर्मन बैंक

Q: 22 दिसम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)राष्ट्रीय गणित दिवस
B)राष्ट्रीय उर्दू दिवस
C)राष्ट्रीय हिंदी दिवस
D)राष्ट्रीय अंग्रेजी दिवस

Q: भारत में शहरी सेवाओं तक पहुंच में सुधार के लिए भारत सरकार ने किस संगठन के साथ $350 मिलियन के नीति-आधारित ऋण पर हस्ताक्षर किए?
(a) विश्व बैंक
(b) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(c) आईएमएफ
(d) एडीबी

Q: CADS-500 हाल में खबरों में रहा। CADS-500 क्या है?
(a) कोविड -19 टीका
(b) अमेरिका की एक व्यापार नियम पुस्तिका
(c) हवाई वितरण प्रणाली
(d) गन्ने की एक नई किस्म

Q: अमृत महोत्सव श्रृंखला के 1857 के कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में भारत का सबसे बड़ा ड्रोन शो दिसंबर, 2021 को कहां आयोजित किया गया?
(a) मेरठ
(b) कानपुर
(c) झांसी
(d) लखनऊ

Q: दिसंबर 2021 में तीसरा भारत-मध्य एशिया संवाद कहां आयोजित किया गया?
(a) बिश्केक
(b) ताशकंद
(c) अश्गाबात
(d) नई दिल्ली

Q : किस राज्य ने ‘आई एम शक्ति उड़ान योजना’ शुरू की है?
(a) राजस्थान
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश

Q: किस कंपनी ने भारत में “रक्षा बकरी पॉक्स” नाम से एक बकरी पॉक्स टीका लॉन्च किया है?
(a) भारत बायोटेक
(b) बायोकॉन
(c) इंडियन इम्यूनोलॉजिकल लिमिटेड
(d) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

 

Q : मोरमुगाओ से संबंधित निम्न मे से कौनसा कथन सही है?
1. यह P15B वर्ग का दूसरा स्वदेशी स्टील्थ विध्वंसक है।
2. जहाज का निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा किया गया है।
3.भारतीय नौसेना ने अरब सागर में मोरमुगाओ के लिए पहला समुद्री परीक्षण किया।
4. उपरोक्त सभी सही है

Today Quuz
Q: बीते दिनों किस देश ने 2021 का उबर कप जीता था ?
A) भारत
B) जापान
C) चीन
D) रूस

Download PDF With Answer

Leave a Reply