10 dec 2020 dAILY Current Affairs PDF Download

Q.हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में पूरे भारत में PM-WANI स्थापित करने के लिए मंजूरी दी है।, जिसका उद्देश्य है ?
A) पूरे देश में पब्लिक वाई फाई एक्सेस
B) पीएमओ से सुविचारों का प्रसार
C) महिला सुरक्षा को बढ़ाना

Q. हाल ही में किस ने हवा से पानी निकालने के लिए हाइड्रोफोबिसिटी आधारित एक नई तकनीक विकसित की है।
A) IIT गुवाहाटी
B) IIT खड़गपुर
C) आईआईएम बेंगलोर
D) IIT दिल्ली

Q. किस देश की “गो फॉर जीरो” नीति ने देश को अपने COVID-19 मामलों को कम करने में मदद की है
A) भारत
B) नेपाल
C) भूटान
D) ऑस्ट्रेलिया

 

Q. किस ने भारत में अगली पीढ़ी के 5G उपकरण का उत्पादन शुरू कर दिया है। जो की भारत में 5G NR का निर्माण करने वाली पहली कंपनी है।
A) सैमसंग
B) मिक्रोमक्स
C) ओप्पो
D) नोकिआ

Q. हाल ही में प्रजा फाउंडेशन ने में शहरी शासन सूचकांक जारी किया। इस सूचकांक में कौन राज्यों की सूची में सबसे ऊपर है
A) ओडिशा
B) मजोरम
C) गोआ
D) राजस्थान

Q. हाल ही में चीन और नेपाल ने संयुक्त रूप से माउंट एवेरेस्ट की नयी ऊँचाई 8,848.86 मीटर की घोषणा की। गौरतलब है कि माउंट एवेरेस्ट की उंचाई में कितनी वृद्धि दर्ज की गयी है।
A) 66 सेंटीमीटर
B) 76 सेंटीमीटर
C) 46 सेंटीमीटर
D) 86 सेंटीमीटर

Q. भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज जिन्होंने क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
A) सुनील कुमार
B) रोहन बोप्पना
C) अनिल कुमार
D) पार्थिव पटेल

Q. यूनेस्को द्वारा मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर को अपने विश्व धरोहर शहर कार्यक्रम के अंतर्गत यूनेस्को विश्व विरासत शहरों की सूची में शामिल किया गया है।
A) ग्वालियर
B) ओरछा
C) उपरोक्त दोनों
D) इनमे से कोई नहीं

Q. किस ने भारत में अत्याधुनिक जैव ईंधन विकास में सहायता करने के लिए तकनीकी सहायता के रूप में 2.5 मिलियन अमरीकी डालर (लगभग 18 करोड़ रुपये) की राशि को मंजूरी दी है।
A) यूनेस्को
B) विश्व बैंक
C) एशियाई विकास बैंक (ADB)
D) नाबार्ड बैंक
Q.फोर्ब्स की तरफ से जारी 100 पावरफुल वुमेन लिस्ट में जिस महिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है-
A) एंजेला मर्केल
B) सुमन कोचर
C) स्नेहा कुमारी
D) गीतांजलि राव

Q. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पेरिस में साल 2024 में होने वाले खेलों में जिस खेल को आधिकारिक तौर पर ओलम्पिक खेलों का दर्जा दे दिया है-
A) पुशअप
B)ब्रेकडांस
C) डिस्क थ्रो
D) फ्री रनिंग

Q. भारत की सबसे बड़ी मर्चेंट पेमेंट कंपनी भारतपे यूपीआई भुगतान स्वीकृति करने वाली कौन सी सबसे बड़ी कपंनी बन गई है?
A)पहली
B)दूसरी
C)तीसरी
D)चौथी

Q.भारत सरकार ने आयुष उत्पादों के लिए हाल ही में किस परिषद की स्थापना की है?
A)निर्यात संवर्धन परिषद
B)आयत संवर्धन परिषद
C)आयुष संवर्धन परिषद
D)जडीबुटी संवर्धन परिषद

Q. 9 दिसम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)अंतर्राष्ट्रीय टीबी निरोधक दिवस
B)अंतर्राष्ट्रीय एड्स निरोधक दिवस
C)अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस
D)अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स निरोधक दिवस

Today Quiz
Q. भारत ने किस पड़ोसी देश को रक्षा सहयोग मजबूत करने के उद्देश्य से आईएनएस सिंधुवीर को लीज़ पर दिया है
A) अमेरिका
B) रूस
C) म्यांमार
D) नेपाल

Download PDF With Answer

Leave a Reply