Q: हाल ही चर्चा मे रहा ‘विज़िबल इन्फ्रारेड इमेजिंग रेडिओमीटर सूट (VIIRS)’ क्या है?
A) एक मौसम निगरानी उपकरण
B) एक जलीय जीव
C) एक बुलेट प्रूफ सूट
D) इनमे से कोई नहीं
Q: हाल ही में वर्ष 2024-22 के लिए जगन्नाथ विद्या दीवेना योजना के तहत 672 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी की। किस राज्य की योजना है
A) आंध्र प्रदेश
B) बिहार
C) गुजरात
D) राजस्थान
Q: कौन विश्व की दसवीं सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट अन्नपूर्णा पर फतह हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही बन गई हैं
A) सोभा गोस्वामी
B) अंकिता शर्मा
C) सुरभि चौहान
D) प्रियंका मोहिते
Q: राउल कास्त्रो (Raul Castro) के इस्तीफे के बाद, मिगेल मारियो डियाज़-कैनेल किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गए
A) ब्राज़ील
B) स्वीडन
C) क्यूबा
D) इक्वाडोर
Q: भारतीय बैंकिंग सुधार के पिता के रूप में प्रसिद्ध RBI के 13 वें गवर्नर जिनका हाल ही निधन हो गया है
A) मैदावोलू नरसिम्हम
B) कालीचरण सराफ
C) विमल जालान
D) R. सुब्बाराव रेड्डी
Q: लोक प्रशासन में संलग्न अधिकारियों के कार्य के महत्त्व को रेखांकित करने के लिये किस दिन को राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस का आयोजन किया जाता है
A) 15 मार्च
B) 21 अप्रैल
C) 19 जुलाई
D) 21 अप्रैल
Q: नासा के 2 किलो वजनी हेलीकॉप्टर ने हाल ही में किस ग्रह पर पहली उड़ान भरकर इतिहास रच दिया है?
A)मंगल ग्रह
B)ब्रहस्पति ग्रह
C)शुक्र ग्रह
D)शनि ग्रह
Q: इनमे से किस भाषा के फिल्म निर्माता और राइटर सुमित्रा भावे का हाल ही में निधन हो गया है?
A)हिंदी फिल्म
B)अंग्रेजी फिल्म
C)तमिल फिल्म
D)मराठी फिल्म
Q: 21 अप्रैल को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)भारतीय डाक सेवा दिवस
B)भारतीय विज्ञान सेवा दिवस
C)भारतीय ज्ञान सेवा दिवस
D) विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस
Q: निम्न में से किस देश के पूर्व उपराष्ट्रपति वॉल्टर फ्रिट्ज मोंडेल का हाल ही में निधन हो गया है?
A)रूस
B)अमेरिका
C)ऑस्ट्रेलिया
D)कनाडा
Today Quiz
Q. किस राज्य को हाल ही में वन धन विकास योजना के लिए मॉडल राज्य के रूप में चुना गया है
A)हरियाणा
B)उत्तर प्रदेश
C) मणिपुर
D)बिहार