Q हाल ही में यूरोपीय देशो में किस जानवर मे इक्विन हर्पीस वायरस (EHV-1) का प्रकोप पाया गया है।
A) बकरी
B) गाय
C) भैंस
D) घोड़े
Q: महिला उद्यमियों को समर्थन एवं सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से किस बैंक ने हाल में ‘स्मार्टअप-उन्नति’ नाम से एक कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा की है
A) HDFC बैंक
B) आईसीआईसीआई बैंक
C) Pnb बैंक
D) केरला बैंक
Q: अमेरिकी थिंक टैंक हेरिटेज फाउंडेशन ने हाल ही में “आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक” जारी किया। जिसमे भारत का रैंक क्या रहा
A) 96th
B) 111th
C) 136th
D) 121st
Q: पुस्तक “अमेठी संग्राम: ऐतिहासिक जीत अनकही दास्तान के अंग्रेजी अनुवाद का विमोचन 15 मार्च को किया जाएगा. इसके लेखक कौन है
A) गुलजार
B) अमित घोष
C) मोहित पाण्डेय
D) अनंत विजय
Q: हाल ही में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने किस से सशस्त्र ड्रोन और प्रोजेक्ट -75 (आई) के तहत उन्नत पनडुब्बियों के लिये मल्टी बिलियन सौदा किया है।
A) रूस
B) जापान
C) संयुक्त राज्य अमेरिका
D) चीन
Q: प्रधानमंत्री ने 10 मार्च, 2024 को किस के स्थापना दिवस पर सुरक्षा बल की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रगति में उसके महत्त्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया
A) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
B) BSF
C) RPF
D) ITBP
Q: 10 मार्च, 2024 को कम्पनी के प्रसिद्ध भारतीय प्रोफेसर और वैज्ञानिक उडुपी रामचंद्र राव के 89वें जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें ‘डूडल’ के माध्यम से श्रद्धांजलि दी।
A) याहू
B) गूगल
C) फेसबुक
D) अमेज़न
Q: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने “डिजिटल भुगतान स्कोरकार्ड” की सूची जारी की है। इस सूची में किस बैंक ने लगातार तीसरे महीने टॉप किया है।
A) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
B) आईसीआईसीआई बैंक
C) Pnb बैंक
D) केरला बैंक
Q: वित्त मंत्रालय ने अनिवार्य ई-इनवॉइस की सीमा को 100 करोड़ रुपये से घटाकर कितना कर दिया है।
A) 10 करोड़
B) 20 करोड़
C) 40 करोड़
D) 50 करोड़
Q: भारतीय नौसेना को अपनी तीसरी स्कॉर्पीन (Scorpene), जिसे मुंबई में प्रोजेक्ट पी -75 के तहत कमीशन किया गया. का नाम है
A) आईएनएस करंज (INS Karanj)
B) आईएनएस रक्षक
C) आईएनएस वज्र
D) आईएनएस त्रिशूल
Q: विश्व रैपिड चेस चैंपियन जिन्होंने हाल ही बीबीसी इंडियन स्पोर्टसवीमेन-ऑफ-द-ईयर पुरस्कार जीता है
A) कोनेरू हम्पी (Koneru Humpy)
B) शीतल चौधरी
C) अरुणा व्यास
D) नेइल सूरी
Q: तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) किस राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे
A) राजस्थान
B) बिहार
C) उत्तराखंड
D) सिक्किम
Q: भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगातार कौन सी महीने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है?
A)दुसरे महीने
B)तीसरे महीने
C)चौथे महीने
D)पांचवे महीने
Q: निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
A)केरल
B)पंजाब
C)उत्तराखंड
D)बिहार
Q: स्विस ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट में किस भारतीय खिलाडी ने सिल्वर मेडल जीता है?
A)साइना नेहवाल
B)पी वी सिंधु
C)दुती चन्द्र
D)इनमे से कोई नहीं
Q: भारत के किस राज्य में पहला वन चिकित्सा केंद्र खोला गया है?
A)बिहार
B)केरल
C)झारखण्ड
D)उत्तराखंड
Q: अदाणी ग्रीन एनर्जी की इकाई ने हाल ही में गुजरात में कितने मेगावाट का पवन ऊर्जा संयंत्र चालू किया है?
A)50 मेगावाट
B)100 मेगावाट
C)150 मेगावाट
D)200 मेगावाट
Q: राजस्थान और किस राज्य के पूर्व राज्यपाल न्यायमूर्ति अंशुमान सिंह का हाल ही में निधन हो गया है?
A)महाराष्ट्र
B)केरल
C)पंजाब
D)गुजरात
Today Quiz
Q. फाइटोरिड तकनीक जो हाल ही खबरों मे रही है, क्या है
A) ड्रिप सिंचाई तकनीक
B) मछली पकड़ने की तकनीक
C) अपशिष्ट जल उपचार तकनीक
D) मानसून अलर्ट तकनीक