12-13 May 2024 Daily Current Affairs

भारत और भूटान के बीच 5वीं संयुक्त सीमा शुल्क समूह (JGC) की बैठक 6-7 मई, 2024 को लेह, लद्दाख में संपन्न हुई।

प्रसिद्ध नेपाली पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने 29वीं बार माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करके एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, ब्रिटिश पर्वतारोही केंटन कूल ने भी 18वीं बार एवरेस्ट फतह करके सुर्खियां बटोरी हैं, जिसने एक विदेशी पर्वतारोही द्वारा सबसे अधिक एवरेस्ट शिखर 

दिलीप संघानी बने इफको के अध्यक्ष

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 11 मई, 2024 को अपनी प्रयोगशालाओं और प्रतिष्ठानों में विभिन्न व्याख्यान और व्याख्यान आयोजित करके राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2024 (National Technology Day) मनाया।, यह भारत द्वारा किए गए सफल परमाणु परीक्षण के उपलक्ष्य में हर साल मनाया जाता है।

संयुक्त राष्ट्र वन मंच (UNFF) का 19वां सत्र कहां आयोजित हुआ?
(a) नैरोबी
(b) न्यूयॉर्क
(c) जिनेवा
(d) पेरिस
उत्तर (b)

हाल ही में वैज्ञानिकों ने किश्तवाड़ हाई एल्टीट्यूड नेशनल पार्क में चार हिम तेंदुओं को कैमरे में कैद किया है। किश्तवाड़ हाई एल्टीट्यूड नेशनल पार्क स्थित है:
(a) लद्दाख
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) उत्तराखंड
उत्तर (c)

हाल ही में समाचारों में देखे गए “डेडबॉट्स” क्या हैं?
(a) मृत तारे
(b) पर्माफ्रॉस्ट वायरस
(c) AI चैटबॉट
(d) कंप्यूटर वायरस
उत्तर (c)

हर्मीस-900 ड्रोन इजराइली फर्म एल्बिट के साथ डील की , पाकिस्तान से लगी भारतीय सीमा पर निगरानी को बढ़ाने में मददगार हर्मीस-900 स्टारलाइनर ड्रोन 18 मई को हैदराबाद में भारतीय सेना को मिलेगा। यह सेना काे मिलने वाला पहला ड्रोन 

मई 2024 में, किस राज्य सरकार ने मंदिर के प्रसाद में ओलियंडर फ्लावर के चढाने पर प्रतिबंध लगा दिया?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
उत्तर (d)

सुप्रीम कोर्ट ने किन चार राज्यों/केंद्रशासित प्रदेश को अरावली में नए खनन पट्टे और नवीनीकरण देने पर रोक लगा दी है?
(a) दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात
(b) मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात
(c) मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा
(d) दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात
उत्तर (a)

 सोनाई रूपाई वन्यजीव अभयारण्य, जो हाल ही में खबरों में था, कहां स्थित है?
(a) त्रिपुरा
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम
उत्तर (d)

Leave a Reply