28 june 2022 daily current affairs

Q. कौन आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक बन गए हैं।
A) सुरजीत सिंह
B) साजन प्रकाश
C) ओमप्रकाश रावत
D) संदीप सोलंकी
Q: संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) दिवस मनाया जाता है ।
A) 25 जून
B) 26 जून
C) 27 जून
D) 28 जून
Q.निम्न में से किस फार्मा स्टार्टअप कंपनी ने डायग्नोस्टिक चेन थायरोकेयर टेक्नोलॉजीस को 4,546 करोड़ रुपए में खरीद लिया है?
A)1एमजी
B)फार्मइजी
C)नेटमेडस
D)फ्लिप्कार्ट
Q: हाल ही में किसने ऊर्जा परिवर्तन को आकार देने वाली भारतीय पहलों पर “द इंडिया स्टोरी” पुस्तिका लॉन्च की है?
A)राजनाथ सिंह
B)आर.के. सिंह
C)हरदीप सिंह पूरी
D)नितिन गडकरी
Q: श्री रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में नई दिल्ली में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के किस ई-फाइलिंग पोर्टल की औपचारिक शुरुआत की है?
A)ई आईटीएटी ई-पोर्टल
B)ई फाइल ई-द्वार
C)ई टैक्स ई-द्वार
D)ई आईटीएटी ई-द्वार
Q ‘अग्नि प्राइम’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
A) DRDO ने इस मिसाइल को विकसित किया है।
B)यह कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 1000 -1500 km है।
C) यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है।
D) उपरोक्त सभी सही है
Q: डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट, जो हाल में चर्चा में रहा, किसका एक कॉपीराइट कानून है?
(a) यूरोपीय संघ
(b) यूनिडो
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) यूएसए
Q: डीआरडीओ द्वारा विकसित स्विफ्ट ( SWiFT) है: जो –
(a) एक बैलिस्टिक मिसाइल
(b) एक रडार
(c) एक स्टील्थ ड्रोन
(d) एक स्टील्थ टैंक
Q: भारत के टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के आधिकारिक थीम सॉन्ग “लक्ष्य तेरा सामने है” को किसने संगीतबद्ध किया है ?
(a) ए आर रहमान
(b) कैलाश खेर
(c) मोहित चौहान
(d) शंकर महादेवन
Q: हाल में मीडिया में दिखाई देने वाली “एम्बरग्रीस” (Ambergris) क्या है?
(a) व्हेल उल्टी
(b) एक समुद्री शैवाल
(c) आम की एक किस्म
(d) एक नई महासागर धारा
Q: किस राज्य सरकार ने नारगोल बंदरगाह ( Nargol port) को ग्रीनफिल्ड पोर्ट के तौर पर निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
(a) ओडिशा
(b) गुजरात
(c) पश्चिम बंगाल
(d) आंध्र प्रदेश
 Q:: किस बैंक ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए नई व्यवसाय ऋण योजना ‘आरोग्यम ऋण’ शुरू की है?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) केनरा बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) आईसीआईसीआई बैंक
Today Quiz
Q. बीते दिनों निम्न में से किसने DIPCOVAN नामक कोविड़ -19 एंटीबॉडी डिटेक्शन किट विकसित की है
A) इसरो
B)डीआरडीओ
C) बायोटेक

D) पैथ लैब

Download PDF With Answer

Leave a Reply