Q.इनमे से किस अंतरिक्ष एजेंसी ने सोफिया यान से चंद्रमा की सतह पर सूरज की किरणें पड़ने वाले इलाके में पानी की खोज की है?
A)स्पेसएक्स
B)नासा
C)इसरो
D)इनमे से कोई नहीं
Q.केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में भूमि संबंधित मामलों को नियंत्रित करने वाले नए नियम अधिसूचित किये हैं, जिसके माध्यम से अब कौन केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में गैर-कृषि भूमि खरीद सकता है।
A) केवल एनआरआई
B) कोई भी सामान्य वर्ग के लोग
C) कोई भी भारतीय नागरिक
D) केवल अनुसूचित जाती के लोग
Q.भारत और किस देश के बीच तीसरी टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई?
A). चीन
B). रूस
C) अमेरिका
D) जापान
Q.27 अक्टूबर, 2020 को इंडिया पोस्ट ने किस के साथ डाक शिपमेंट से संबंधित डेटा के इलेक्ट्रॉनिक विनिमय के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए।
A) यूएस पोस्टल सर्विस
B) श्री लंका पोस्टल सर्विस
C) नेपाल पोस्ट
D) इनमे से कोई नहीं
Q. 2020 के बोलिवियन आम चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद किस को बोलिविया के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है.
A) रफीक मुशरक
B) लुइस एर्से (Luis Arce)
C) सरयुव बक्ज़ह
D) इनमे से कोई नहीं
Q. 28 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)अंतर्राष्ट्रीय डिज्नी दिवस
B)अंतर्राष्ट्रीय कार्टून दिवस
C)अंतर्राष्ट्रीय एनीमेशन दिवस
D)अंतर्राष्ट्रीय मिक्की माउस दिवस
Q.निम्न में से किस सोशल मीडिया कंपनी की सार्वजनिक नीति मामलों की प्रमुख अंखी दास ने पद से इस्तीफा दे दिया?
A) फेसबुक
B) लिंक्डइन
C) ट्विटर
D) इंस्टाग्राम
Q.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को केवडिया और किस शहर के बीच पहली सी-प्लेन सर्विस का उद्घाटन करेंगे?
A)दिल्ली
B)मुंबई
C)अहमदाबाद
D)पुणे
Q.हाल ही में पोलैंड के व्रोकलॉ शहर में एक चौराहे का भारत के किस व्यक्ति के नाम पर रखा गया है?
A)अमिताभ बच्चन
B)दिलीप कुमार
C)डॉ. हरिवंश राय बच्चन
D)ऋषि कपूर
Q.श्री मनसुख मांडविया ने हाल ही में किस बंदरगाह में डायरेक्ट पोर्ट एंट्री (डीपीई)” सुविधा का उद्घाटन किया है?
A)मोरमुगाओ बंदरगाह
B)चिदंबरनार बंदरगाह
C)कोचीन बंदरगाह
D)मुंबई बंदरगाह
Today Quiz
Q. अमेरिकी कंपनी सिल्वरलेक ने रिलायंस जियो में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए बीते दिनो 7500 करोड़ रुपए का निवेश किया
A) 0.70%
B) 1.75%
B) 1.37%
D) 2.39%