Q:: भारत ने 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जलवायु कार्रवाई में तेजी लाने के लिए किस के साथ साझेदारी की?
A) जापान
B)अमेरिका
C) रूस
D) चीन
Q: जीएमआर द्वारा संचालित दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अपने ऐप को रोल आउट करते हुए, केंद्र की किस पहल के सॉफ्ट लॉन्च की घोषणा की।
A) उड़ान
B)डिजीयात्रा
C) जन धन योजना
D) डिजिटल इंडिया
Q: निम्न मे से सही कथन कौनसा है
A) डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का 131वाँ सत्र 16 अगस्त, 2024 से शुरू हुआ है
B) कप का आयोजन पहली बार पश्चिम बंगाल, असम और मणिपुर के शहरों में किया
C) एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप पहली बार 1888 में डगशाई (H.P) में आयोजित किया गया
D) उपरोक्त सभी सही है
Q: किस बैंक ने हाल ही मे “उत्सव सावधि जमा योजना” शुरू की है?
A) युको बैंक
B) पंजाब नेशनल बैंक
C) आरबीआई
D) भारतीय स्टेट बैंक
Q: भारत सरकार अगले साल 15 से 17 फरवरी तक किस शहर में 23वें इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो का आयोजन करने वाला है।
A) अहमदाबाद
B) वाराणसी
C) कानपुर
D) कोलकाता
Q: हाल ही मे “डोनी पोलो हवाई अड्डा” किस राज्य मे निर्मित किया गया है
A) राजस्थान
B) बिहार
C) केरल
D) अरुणाचल प्रदेश
Q: आईएफएफएम (IFFM)अवार्ड्स 2024 की घोषणा के संदर्भ मे सही कौनसा है?
A) बेस्ट एक्टर : रणवीर सिंह (83)
B) बेस्ट फिल्म : 83
C) बेस्ट एक्ट्रेस : शेफाली शाह (जलसा)
D)उपरोक्त सभी
Q: 76वें स्वतंत्रता दिवस पर शांतिकाल के दूसरे सर्वोच्च सम्मान कीर्ति चक्र से किन्हें सम्मानित किया गया ?
A) जनरल विपिन रावत
B) मेजर संजीव अरोड़ा
C) नायक देवेंद्र प्रताप सिंह
D) इनमे से कोई नहीं
Q: 76वें स्वतंत्रता दिवस पर 21 तोपों की सलामी के लिए पहली बार डीआरडीओ द्वारा स्वदेश निर्मित किस तोप को शामिल किया गया ?
A) MKV -13
B) त्रिशूल
C) अग्नि
D) होवित्जर
Q: एनआईओटी द्वारा विकसित भारत की पहली सेलाइन वाटर लालटेन का क्या नाम है?
A) उजाला
B) प्रकाश
C) नूतन
D) रोशनी
Q: पाब्लो कारेनो बुस्ता ने मॉन्ट्रियल ओपन के फाइनल में पोलैंड को हराकर अपना पहला एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीता, पाब्लो कारेनो बुस्ता किस देश टेनिस खिलाड़ी है?
A)इटली
B)रूस
C)युक्रेन
D) स्पेन
TODAY QUIZ
Q: जेरेमी लालरिन्नूंगा जिन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को गोल्ड दिलाया, किस खेल से संबंधित है ?
A) बैडमिंटन
B) तैराकी
C)बॉक्सिंग
D)वेटलिफ्टिंग